मध्य प्रदेश / उपचुनाव से पहले नाराज सरकारी कर्मचारियों को मनाने में जुटी शिवराज सरकार,तीन फीसदी सालाना वेतनवृद्धि देने की तैयारी।


शिवराज सरकार उपचुनाव से पहले करीब 10 लाख सरकारी कर्मचारियों को बड़ातोहफा दे सकती है, सालाना 3 फीसदी वेतनवृद्धि का कर सकती है ऐलान।


भोपाल. मध्य प्रदेश में 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा हर वर्ग को लुभाने की कोशिश में जुटी है. उपचुनाव से पहले कर्मचारियों को साधने के लिए शिवराज सरकार सालाना वेतनवृद्धि देने की तैयारी कर रही है। 5 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय वापस लेने से नाराज कर्मचारियों को तीन फीसदी सालाना वेतनवृद्धि देने की तैयारी की जा रही है।


उपचुनाव को देखते हुए कोरोना महामारी के बीच आर्थिक संकट के दौर में भी शिवराज सरकार कर्मचारियों की नाराजगी को दूर करने के लिए बड़ा फैसला ले सकती है। जुलाई 2020 से लगभग 10 लाख कर्मचारियों को सालाना वेतनवृद्धि देने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। एक जुलाई से करीब 3 फीसदी के हिसाब से कर्मचारियों को वेतनवृद्धि देने का ऐलान किया जा सकता है।वेतनवृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।


सरकार पर सालाना 540 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा


तीन फीसदी के हिसाब से करीब 10 लाख कर्मचारियों को वेतनवृद्धि देने से सरकार पर सालाना 540 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा, प्रदेश में फिलहाल हर साल करीब 20 हज़ार करोड़ रुपए वेतन भत्तों में खर्च होते हैं। इस हिसाब से सालाना वेतनवृद्धि के बाद जुलाई से मार्च तक इस पर करीब 540 करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च करने होंगे।



कर्मचारियों की नाराजगी दूर करने की कोशिश


कोरोना संकट को देखते हुए कर्मचारियों को सातवें वेतनमान की तीसरी और अंतिम किस्त का एरियर देने पर फिलहाल सरकार ने रोक लगा दी थी। इससे पहले 5 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने का भी निर्णय वापस ले लिया गया था, इस पर कर्मचारियों ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी, लेकिन अब उपचुनाव से पहले भाजपा किसी भी तरह से कर्मचारियों की इस नाराजगी को दूर करना चाहती है, यही वजह है कि वेतनवृद्धि के जरिए नाराज कर्मचारियों को खुश करने की कवायद हो रही है।


.


Popular posts
मरकज में कोरोना / तब्लीगी जमात के मौलाना साद का ऑडियो वायरल: कहा था- मुसलमानों को मुसलमानों से अलग करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग प्रोग्राम बनाया गया
Image
पीएम मोदी ने शुरू की स्वामित्व योजना, किसानों को मिलेगा जमीन का मालिकाना अधिकार
Image
कोरोना वैक्सीन: पीएम मोदी ने की उच्च-स्तरीय बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Image
होशंगाबाद में एसडीओपी सटोरिए से रिश्वत लेते गिरफ्तार; सट्टा चालू रखने और माह में 10 हजार रिश्वत देने का दबाव बनाया
Image
आगर-मालवा / प्रदेश सरकार ने फसल ऋण माफ कर किसानों के चेहरे पर खुशी लाई हैं - प्रभारी मंत्री श्री सिंह
Image