ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के PA कोरोना पॉजिटिव,शिवराज कैबिनेट विस्‍तार समारोह में थे मौजूद,मंडराने लगा सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं के ऊपर वायरस के संक्रमण का खतरा


ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के निजी सचिव अनिल मिश्रा


भोपाल. कांग्रेस छोड़कर BJP का दामन थामने वाले दिग्‍गज नेता ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के निजी सचिव कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. अनिल मिश्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अनिल 2 जुलाई को शिवराज कैबिनेट के विस्‍तार को लेकर राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में भी मौजूद थे, जानकारी के मुताबिक, भाजपा की वर्चुअल रैली के दौरान भी वह कई नेताओं के संपर्क में रहे थे. बता दें कि इससे पहले ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और उनकी मां कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. दोनों का दिल्‍ली के मैक्‍स अस्‍पताल में इलाज चला था। 




मध्य प्रदेश में इन दिनों कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, इस बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया के निजी सचिव के COVID-19 पॉजिटिव पाए जाने की रिपोर्ट आने के बाद खलबली मच गई है. दरअसल, सिंधिया के निजी सचिव अनिल मिश्रा बीते 2 जुलाई को शिवराज कैबिनेट विस्तार समारोह में शामिल होने आए थे। 


खबर है कि इस दौरान उन्होंने बीजेपी के कई नेताओं के साथ-साथ वहां मौजूद कार्यकर्ताओं के साथ भी मुलाकात की थी. अब जबकि उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, तो ऐसे में सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं के ऊपर वायरस के संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है।  प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग अब इस बात की जांच कर रहा है कि अनिल मिश्रा की राजभवन या सरकार से जुड़े अन्य कितने कर्मचारियों के साथ मुलाकात हुई थी। 


आपको बता दें कि प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. शहर में वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 3000 के आंकड़े को पार कर गई है. सोमवार को वायरस के संक्रमण के 65 नए मामले सामने आए थे, इसके बाद अब ज्योतिरादित्य सिंधिया के निजी सचिव के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर से हड़कंप मचा हुआ है। गौरतलब है कि पिछले महीने ही ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में उनका इलाज हुआ था।