20 जुलाई से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होगा, राज्यपाल ने बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा को मप्र विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया


राजधानी की हुजूर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक हैं रामेश्वर शर्मा


भोपाल. मध्यप्रदेश विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) के तौर पर विधायक रामेश्वर शर्मा की नियुक्ति की गई है। राज्यपाल ने शर्मा को अध्यक्ष का निर्वाचन होने तक कर्तव्यों के निर्वहन के लिए प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। इससे पहले प्रोटेम स्पीकर के तौर पर जगदीश देवड़ा कार्यरत थे। लेकिन उन्होंने दो जुलाई को त्यागपत्र दे दिया था। मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू हो रहा है।



विधायक रामेश्वर शर्मा अब जगदीश देवड़ा की जगह प्रोटेम स्पीकर बनाये गये हैं।


विधायक रामेश्वर शर्मा मानसून सत्र तक इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे, स्पीकर और डिप्टी स्पीकर की नियुक्ति तक वे इस पद पर बने रहेंगे, मानसून सत्र में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव होना है।


कांग्रेस ने देवड़ा को मंत्रिमंडल में शामिल करने को असंवैधानिक बताते हुए शिवराज सरकार पर निशाना साधा कांग्रेस ने प्रोटेम स्पीकर रहते हुए देवड़ा को मंत्री बनाए जाने पर आपत्ति जताई थी।  


जगदीश देवड़ा शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद भी रिक्त है। इसलिए प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति की गई है। शर्मा भोपाल जिले की हुजूर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक हैं।


मंत्रिमंडल विस्तार में शर्मा को मंत्री पद नहीं मिल पाने की वजह से वह थोड़े नाराज भी चल रहे थे, ऐसे में पार्टी ने उन्हें प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करके साधने की कोशिश की है। माना जा रहा है कि शर्मा को पार्टी ने उनके जन्मदिन के ठीक एक दिन पहले प्रोटेम स्पीकर बनाया है। 


Popular posts
मरकज में कोरोना / तब्लीगी जमात के मौलाना साद का ऑडियो वायरल: कहा था- मुसलमानों को मुसलमानों से अलग करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग प्रोग्राम बनाया गया
Image
पीएम मोदी ने शुरू की स्वामित्व योजना, किसानों को मिलेगा जमीन का मालिकाना अधिकार
Image
कोरोना वैक्सीन: पीएम मोदी ने की उच्च-स्तरीय बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Image
होशंगाबाद में एसडीओपी सटोरिए से रिश्वत लेते गिरफ्तार; सट्टा चालू रखने और माह में 10 हजार रिश्वत देने का दबाव बनाया
Image
आगर-मालवा / प्रदेश सरकार ने फसल ऋण माफ कर किसानों के चेहरे पर खुशी लाई हैं - प्रभारी मंत्री श्री सिंह
Image