जीतू पटवारी अपने शब्द वापस लें और मातृशक्ति से माफ़ी मांगे।


काँग्रेस विधायक पूर्व मंत्री जीतू पटवारी द्वारा बेटियों को लेकर विवादित बयान दिया गया था 


दीनदयाल चौराहे पर महिला मोर्चा द्वारा पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का पुतला फूंका गया


सागर। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के प्रांतीय आव्हान पर प्रदेश भर में पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया।  इसी के तारतम्य में सागर बस स्टैंड स्थित दीनदयाल चौराहे पर महिला मोर्चा द्वारा पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का पुतला फूंका गया। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।


इंदु चौधरी: काँग्रेस विधायक पूर्व मंत्री जीतू पटवारी द्वारा  बेटियों को लेकर विवादित बयान पर इंदु चौधरी प्रदेश प्रभारी महिला विंग सागर जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी  ने समस्त देश की मातृशक्ति से माफ़ी मांगने की मांग की है,एवं जीतू पटवारी से अपने शब्द वापस लेने की मांग की है ऐसा नहीं करने पर उनके ऊपर केस दर्ज करने की प्रशासन से मांग की है। कांग्रेस के नेता महिलाओं का अपमान करने से नहीं चूकते, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी एक महिला है इस नाते यह श्रीमती सोनिया गांधी का भी अपमान है। ऐसी छोटी सोच वाले नेताओं को कांग्रेस को अपने दल से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए। 


लता वानखेड़े: पुतला दहन कार्यक्रम को लेकर लता वानखेड़े ने कहा कि जो पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ट्वीट के माध्यम से भाजपा पर तंज कस रहे है वह महिलाओं का अपमान है और यदि वे इसके बाद भी बाज नही आते तो पूरे प्रदेश में महिला मोर्चा द्वारा ज्ञापन सौपा जाएगा।


भाजपा जिला अध्यक्ष: कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी द्वारा महिलाओं के संबंध में दिए बयान की भारतीय जनता पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है और कांग्रेस से मांग करती है कि यदि कांग्रेस पार्टी में महिलाओं के प्रति जरा भी सम्मान है तो कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को कांग्रेस से निष्कासित करें, भारतीय जनता पार्टी के जिले के जिला अध्यक्ष ने उक्त बयान देते हुए कहा कि उक्त बयान कांग्रेस का मातृशक्ति के प्रति दोहरी सोच का प्रतीक है।  जहां एक तरफ भारत का लोकतंत्र एवं सरकार महिलाओं को बराबर का दर्जा देती है महिलाओं के मान सम्मान के लिए अनेकों योजनाएं सरकार द्वारा संचालित की जाती है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नेता आए दिन महिलाओं का अपमान करने से नहीं चूकते, उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी का अपमान भी हुआ है महिला होने के नाते से कांग्रेस की ऐसी छोटी सोच वाले नेताओं को अपने दल से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस से पूर्व मंत्री श्री जीतू पटवारी को निष्कासित करने की मांग करती है  


पटवारी ने एक दिन पहले केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था कि पुत्र के चक्कर में 5 पुत्री पैदा हो गईं, नोटबंदी, जीएसटी, महंगाई, बेरोजगारी और मंदी, लेकिन अभी तक विकास पैदा नहीं हुआ। इसे आयोग ने महिला व लिंग विरोधी बताया है। बाल संरक्षण आयोग ने पटवारी को नोटिस देकर 3 दिन में जवाब मांगा है। आयोग ने कहा है कि उन्होंने ट्वीट में बेटी के बजाए बेटे को प्राथमिकता देने की गलत सोच का न केवल समर्थन किया, बल्कि इससे उनकी बालिकाओं के प्रति मानसिकता और रवैये को भी दर्शाया। इसी सोच से देश में कन्या भ्रूण हत्या की दर बढ़ गई है। यह लैंगिक समानता एवं बच्चियों के अधिकारों के प्रति कुठाराघात है।


इधर, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पटवारी का विवादित ट्वीट नारी जाति का अपमान है। उनके इस व्यवहार से वे आहत हैं। हमारे देश में नारी सम्मान की बात की जाती है।


उक्त आशय की जानकारी पार्टी के संभागीय मीडिया प्रभारी प्रदीप राजोरिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी l