भोपाल / स्वास्थ्य विभाग के एसीएस बने सुलेमान, सुदाम खाडे को संचालक का जिम्मा

(एसीएस) मोहम्मद सुलेमान


ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) मोहम्मद सुलेमान को स्वास्थ्य महकमे का जिम्मा दे दिया गया है


ऊर्जा विभाग सुलेमान के पास अतिरिक्त प्रभार रहेगा, आईएएस सुदाम खाड़े को स्वास्थ्य संचालक बनाया


भोपाल. कोरोना पॉजिटिव स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल के क्वारेंटाइन होने के बाद राज्य सरकार ने मंगलवार देर शाम ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) मोहम्मद सुलेमान को स्वास्थ्य महकमे का जिम्मा दे दिया गया है। ऊर्जा विभाग अब सुलेमान के पास अतिरिक्त प्रभार में रहेगा।


इसी तरह आईएएस अधिकारी सुदाम पी खाडे को स्वास्थ्य संचालक बनाया गया है। सड़क विकास निगम के एमडी का उनके पास अतिरिक्त प्रभार रहेगा।


स्वास्थ्य विभाग में संचालक के कुल पांच पद होते हैं। पल्लवी जैन गोविल स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव फिलहाल बनी रहेंगी। स्वस्थ होने के बाद उनकी यथावत पोस्टिंग के बारे में सरकार निर्णय लेगी। 


इधर, इस फेरबदल के बाद स्वास्थ्य विभाग में तकरीबन नई टीम एक्टिव हो गई है। प्रतीक हजेला को हटाए जाने के बाद पहले ही मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई को स्वास्थ्य आयुक्त और कोरोना पॉजिटिव हेल्थ कॉर्पोरेशन के एमडी विजय कुमार जे के क्वारेंटाइन होने के बाद इलैया राजा व एस धनराजू का यह काम दे दिया गया है। गौरतलब है कि एहतियातन किदवई व नई टीम ने खुद को क्वारेंटाइन किया हुआ है। जल्द ही बाकी अफसरों व डॉक्टरों की बी टीम सक्रिय होगी। इनमें अपर संचालक से लेकर नीचे का अमला होगा। क्वारेंटाइन किए गए अधिकारी, डॉक्टर व कर्मचारियों को पूरा प्रोटोकॉल पूरा करने के बाद ही दोबारा सक्रिय किया जाएगा। 


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा के बाद मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने यह निर्णय किया। इस बीच मानवाधिकार आयोग के नोटिस के बाद सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में बी-टीम की तैनाती जल्द कर सकती है। इससे कोरोना से निपटने में कोई परेशानी नहीं होगी।


Popular posts
मरकज में कोरोना / तब्लीगी जमात के मौलाना साद का ऑडियो वायरल: कहा था- मुसलमानों को मुसलमानों से अलग करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग प्रोग्राम बनाया गया
Image
पीएम मोदी ने शुरू की स्वामित्व योजना, किसानों को मिलेगा जमीन का मालिकाना अधिकार
Image
कोरोना वैक्सीन: पीएम मोदी ने की उच्च-स्तरीय बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Image
होशंगाबाद में एसडीओपी सटोरिए से रिश्वत लेते गिरफ्तार; सट्टा चालू रखने और माह में 10 हजार रिश्वत देने का दबाव बनाया
Image
आगर-मालवा / प्रदेश सरकार ने फसल ऋण माफ कर किसानों के चेहरे पर खुशी लाई हैं - प्रभारी मंत्री श्री सिंह
Image