गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा
भोपाल। प्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति को लेकर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश कोरोना को नियंत्रण करने की दिशा में लगातार बढ़ रहा है।
अब तक मध्यप्रदेश में कोरोना के कुल 2988 एक्टिव केस है, वहीं कोरोना संक्रमित मरीज़ के डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 3571 है। उन्होंने बताया कि डिसचार्ज होने वालों की संख्या एक्टिव केस से ज्यादा है। इसलिए हमारा कहना है कि कोरोना से सावधान होने की जरूरत है लेकिन इससे डरने की जरूरत बिल्कुल नही है।
मंत्री मिश्रा ने बताया कि कोरोना ऐसा रोग है जो अभी चलेगा जब तक इसकी वैक्सीन नही बन जाती। उन्होंने कहा कि अगर कोरोना के चक्र को तोड़ दिया गया तो फिर इससे घबराने की कोई जरूरत नही है। उन्होंने कहा कि अगर कोरोना का कोई मरीज हो भी जाता है तो सरकार ने मध्यप्रदेश में एक हज़ार 481 फीवर क्लिनिक खोले है। सरकार जगह जगह पर फीवर क्लिनिक खोलते जा रही है।
यहां 24 हज़ार 753 लोग यहां आ कर इसका लाभ ले चुके है। इनमें से 3 हज़ार 217 लोगों को अस्पताल भी भेजा गया। मंत्री मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में केवल 194 पॉजिटिव केस आए। हम सब 200 केसों से नीचे आ चुके है।
उन्होंने कहा कि यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता से ही संभव हो पाया है की कोरोना पर इतना नियंत्रण हुआ। उन्होंने कहा लॉक डाउन और जनता कर्फ्यू की वजह से मध्यप्रदेश बेहतर स्थिति में है।
WHO के भारत में संक्रमण बढ़ाने वाले बयान पर मंत्री मिश्रा ने कहा कि बाहर से मजदूर आएंगे तो संक्रमण बढ़ेगा ही। लेकिन इसके लिए घबराने वाली बात नही ही सावधानी वाली बात है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए यहां का स्वास्थ्य का इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह से तैयार है।