आज कोरोना वायरस के वैश्विक संकट से लड़ने के लिए प्रदेश में सामाजिक संगठन अपने-अपने स्तर पर राष्ट्र धर्म निभा रहे है। लोकमाया परिवार के सहयोगी भी जरूरतमंद लोगों को आवश्यकता की चीजें उपलब्ध करा रहे हैं।
'ज्ञान विकास शिक्षा समिति' ने लोकमाया परिवार के सहयोग से 40 जरूरतमंद परिवारों को राशन की किट वितरित की और साथ ही खाद्य सामग्री के पेकेट भी वितरित किये।
कोरोना महामारी के चलते लोकडाउन में सर्वाधिक प्रभावित मजदूर एवं गरीब तबका हुआ हे। इनके पास न ही जमा पूंजी हे और न ही कोई काम और कमाई का साधन। लाँकडाउन से प्रभावित इस तबके के लिए ज्ञान विकास शिक्षा समिति' ने मप्र के भोपाल में लोकमाया परिवार के सहयोग से राहत सामग्री वितरण का कार्य और साथ ही खाद्य सामग्री के पेकेट भी वितरित किये, ताकि कोई गरीब जरुरतमंद मजदुर भूखा न रहे।
"कोरोना हारेगा इंडिया जीतेगा" स्लोगन को मूर्त रुप देने के लिए भोपाल में 'ज्ञान विकास शिक्षा समिति' ने लोकमाया परिवार के सहयोग से भोपाल के मजदुर बाहुल अलग-अलग क्षेत्रों में गरीब व जरुरतमन्दो और आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को झुग्गी बस्ती में जा-जाकर राहत सामग्री और साथ ही खाद्य सामग्री के पेकेट वितरण कर रहे है।
सहयोगी मण्डल के सदस्यों के द्वारा प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक कोकता क्षेत्र, सलैया, होशंगाबाद रोड के मिसरोद क्षेत्र में राहत सामग्री और खाद्य सामग्री के पेकेट वितरण किया जा रहे हे।
जो राहत सामग्री लोकमाया परिवार के माध्यम से बांटी जा रही उसमें मजदुर के एक परिवार को 5 किलो आटा, 1लीटर खाने का तेल,, 1किलो शक्कर ,1किलो मुंग की धुली दाल,100ग्राम लाल मिर्च दी जा रही है।और साथ ही खाद्य सामग्री के पेकेट भी वितरित किये जा रहे हे।
लोकमाया परिवार के सदस्य एवं मेन न्यूज मासिक पत्रिका के सम्पादक प्रदीप भटनागर ने Mp1news की टीम को बताया कि पूर्व में भी लोकमाया परिवार के सदस्य 'ज्ञान विकास शिक्षा समिति' के माध्यम से एवं माताजी ज्ञान देवी भटनागर के आशीर्वाद और प्रेरणा से सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को संचालित करते रहे है।
आज कोरोना महामारी के चलते लोकडाउन में 'ज्ञान विकास शिक्षा समिति' 'लोक माया परिवार' के माध्यम व सहयोग से राहत सामग्री वितरण और खाद्य सामग्री के पेकेट वितरण का कार्य सफलता पूर्वक किया जा रहा हे।
लोक माया परिवार और ज्ञान विकास शिक्षा समिति' के सहयोगी मण्डल के सदस्यों प्रदीप भटनागर सुधा भटनागर , अशोक भटनागर सुमन भटनागर , महेश भटनागर, मनोज भटनागर सुनिता भटनागर , अनिल भटनागर, शेलेद्र सक्सेना दुर्गेश सक्सेना के माध्यम से राहत सामग्री और खाद्य सामग्री के पेकेट का वितरण का कार्य सफलता पूर्वक एक सप्ताह पुर्व से किया जा रहा हे।
राहत सामग्री बाँटते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पुरा ख्याल रखा जाता है।
कुछ ही दिन की बात है खाना बिलकुल वेस्ट ना करें कृपया आप अपना और अपने परिवार का ध्यान रखे,परिवार स्वस्थ एवम् सुरक्षित रहैं।