कौन से हैं दुनिया के वो 33 देश, जहां अब भी नहीं पहुंचा कोरोना वायरस


कई द्वीपों तक कोविड 19 के न पहुंचने की खबरें हैं


दुनिया में 32 लाख से ज़्यादा लोगों को संक्रमित करने और 2 लाख 33 हज़ार से ज़्यादा जानें लेने वाले कोरोना वायरस के प्रकोप से दुनिया के कितने और कौन से देश अछूते हैं? एशिया और अफ्रीका के कुछ देशों सहित प्रशांत क्षेत्र (Pacific) के कई देश इस सूची में शामिल हैं, जहां कोविड 19 महामारी का अब तक कोई केस रिपोर्ट नहीं किया गया है.

खबरों की मानें तो संयुक्त राष्ट्र (United Nations) द्वारा मान्यता प्राप्त 247 देशों या क्षेत्रों में से 214 स्थानों पर कोरोना वायरस का कम से कम एक केस तो सामने आ ही चुका. इनमें से 190 क्षेत्रों में स्थानीय संक्रमण (Local Transmission) के हालात हैं और 166 जगहों पर कम से कम एक मौत भी हुई. इस गणना के मुताबिक न्यूज़ीलैंड हेराल्ड की बीते गुरुवार की एक खबर कहती है कि 33 देशों ने अब तक कोविड 19 संक्रमण का कोई केस (No Covid 19 Case) रिपोर्ट नहीं किया है. इन देशों के बारे में जानें.

प्रशांत महासागर क्षेत्र के देश
एक महीने पहले तक 45 देश और क्षेत्र ऐसे थे, जहां वैश्विक महामारी का कोई केस नहीं था, अब भी जिन 33 देशों में वायरस नहीं पहुंचा है, उनमें से 21 द्वीप ओशियाना में स्थित हैं. समोआ, अमेरिकन समोआ, टोंगा, टुवालू, टोकेलाउ, निउ, नाउरू, किरिबाटी, द कुक आइलैंड, मिक्रनेशिया, मार्शल द्वीप और सालमन द्वीप जैसे कई द्वीपों में अब तक वायरस न पहुंचने की वजह यही मानी जा रही है कि यहां पहुंचना वैश्विक आबादी के लिए सामान्य रूप से भी काफी मुश्किल है.


अन्य देश जहां नहीं पहुंचा वायरस


अफ्रीका के कोमोरोस और लेसोथो के साथ ही एशिया के ताजिकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान भी उन देशों की फे​हरिस्त में शामिल हैं, जहां कोई केस रिपोर्ट नही हुआ है. इसके अलावा एशिया के उत्तर कोरिया जैसे बड़े देश द्वारा अब तक कोई केस रिपोर्ट न होने पर दुनिया भर को हैरत है.


कैसे नहीं पहुंचा यहां वायरस?
जबकि दुनिया भर में ज़्यादातर हिस्सों में लोग महामारी से जूझ रहे हैं, तो इन जगहों पर कैसे कोई केस नहीं है? यह वाकई जायज़ सवाल है. पहली बात तो यह कि जो द्वीप हैं या दूरदराज के ऐसे देश, जहां पहुंचना मुश्किल होता है या जहां पर्यटन व विदेशियों का आवागमन कम होता है, वहां इस वायरस के केस रिपोर्ट नहीं हुए हैं.

दूसरी बात, यह कि कुछ जगहों पर शक किया जा रहा है कि वो सच्चाई छुपा रहे हैं और केस रिपोर्ट नहीं कर रहे. चीन, रूस, दक्षिण कोरिया में जब वायरस कहर ढा चुका है, ऐसे में इन देशों से सीमाएं साझा करने वाले उत्तर कोरिया में एक भी केस रिपोर्ट न होना वाकई सवाल खड़े करता है. ऐसे तुर्कमेनिस्तान पर भी सवाल उठे हैं.

वो देश जिन्हें मिला छुटकारा
पांच देश या क्षेत्र ऐसे भी हैं, जिन्हें कोरोना वायरस से मुक्ति मिल चुकी है. एंगुइला, ग्रीनलैंड, कैरेबियन द्वीपसमूह के सेंट बार्ट्स और सेंट लूशिया सहित यमन में संक्रमण के केस सामने आने के बाद काबू पा लिया गया है. यहां कोई नया केस रिपोर्ट नहीं हुआ है. इसके अलावा, दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में भी पिछले एक हफ्ते में कोई नया केस न आने की वजह से इस हिस्से को 'दुनिया का सबसे सुरक्षित स्थान' कहा गया.