भोपालवासियों को आपातकाल की स्थिति में आवागमन हेतु जिला प्रशासन द्वारा ई पास की सुविधा उपलब्ध 26000 से अधिक यात्रा ई-पास जारी यात्रा के दौरान आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य


भोपाल। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी भोपाल श्री तरुण पिथोड़े ने आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए आंशिक संशोधन करते हुए इन अधिकारियों के बीच विभिन्न दायित्वों का कार्य विभाजन किया है।


कोविड संक्रमण को रोकने और बचाव के दृष्टिगत लागू लॉकडाउन के दौरान भोपालवासियों को आपातकाल  की स्थिति में आवागमन हेतु जिला प्रशासन द्वारा ई पास की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। 


जिला ई-पास नोडल अधिकारी  संयुक्त कलेक्टर श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव ने बताया 22 अप्रैल से आज दिनाँक अब तक 62 हज़ार 116  आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त हुए हैं।


वहीं 26 हज़ार  50 आवेदनों को जांच उपरांत अनुमति जारी की गई है। 21 हज़ार 400 आवेदनों को दस्तावेजों के अभाव, अपूर्ण जानकारी और डुप्लीकेसी के कारण निरस्त किया गया है। वर्तमान में शेष लगभग 3500 आवेदनों को युद्ध स्तर पर रात दिन कार्य करके  निराकरण किया जा रहा है।


भोपालवासियों को ई-पास के आवेदन के दौरान आ रही समस्याओं, शंकाओं के समधान या आवेदन करने के दौरान आ रही समस्या के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 12 बजे तक जिला रोजगार अधिकारी, श्री एस के मालवीय 9407556797, सुबह 11 बजे से 4 बजे तक खनिज अधिकारी, श्री राजेन्द्र परमार 9425435855, शाम 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक उद्यानिकी अधिकारी, श्री बी एस कुशवाह 9425376797 पर उपलब्ध रहेंगे।


उन्होंने सभी भोपालवासियों से अपील की है कि  आवेदन केवल https://mapit.gov.in/covid-19/ पर ही करे। ई -पास आवेदन भरते समय सही जानकारी भरे। एक मोबाइल नंबर से 24 घंटे में एक ही बार आवेदन किया जा सकता है। अनुमति जारी होने के उपरान्त अनुमति का पीडीएफ ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है। जिला प्रशासन का सभी से आग्रह है कि यात्रा के दौरान सभी यात्री अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्यतः डाउनलोड करें। अपने गंतव्य स्थल पर पहुंचकर या वापस आकर जिला प्रशासन को सूचित करे और स्वहित में किसी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराए।


अब भोपाल से ई-पास जारी कराकर अन्य जिलों की यात्रा करने वाले यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा। इस ऐप के बगैर वे यात्रा नहीं कर पाएंगे। कंटेनमेंट क्षेत्र में रह रहे निवासी, होम डिलीवरी संस्थानों में कार्यरत स्टॉफ को भी यह ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य कर दिया गया है। कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने भोपाल की आम जनता से यह बात एक वीडियो जारी कर कही है। उन्होंने कहा कि भोपाल के लिए आने वाले दिनों में रेल, बस और हवाई यात्रा प्रारंभ हो सकती है। यात्रा के दौरान इस ऐप को चैक करके ही अनुमति और प्रवेश दिया जाएगा। भोपाल में मैदानी स्तर पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नागरिकों के मोबाइल में इस ऐप को सक्रिय देखने और चेक करने के लिए निर्देश दिए गए है।


श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव संयुक्त कलेक्टर और श्रीमती वंदना जैन डिप्टी कलेक्टर को कलेक्ट्रेट कार्य, पास एवं अन्य पास प्रणाली हेतु जिला स्तरीय नोडल अधिकारी और कोविड केसंबंध में विभिन्न राहत योजनाओं के संबंध कार्य हेतु दायित्व सौंपा गया है।


समस्त अधिकारी प्रतिदिन निर्धारित कार्यों को समय सीमा में करके पालन प्रतिवेदन कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी को प्रस्तुत करेंगे।


Popular posts
मरकज में कोरोना / तब्लीगी जमात के मौलाना साद का ऑडियो वायरल: कहा था- मुसलमानों को मुसलमानों से अलग करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग प्रोग्राम बनाया गया
Image
पीएम मोदी ने शुरू की स्वामित्व योजना, किसानों को मिलेगा जमीन का मालिकाना अधिकार
Image
कोरोना वैक्सीन: पीएम मोदी ने की उच्च-स्तरीय बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Image
होशंगाबाद में एसडीओपी सटोरिए से रिश्वत लेते गिरफ्तार; सट्टा चालू रखने और माह में 10 हजार रिश्वत देने का दबाव बनाया
Image
आगर-मालवा / प्रदेश सरकार ने फसल ऋण माफ कर किसानों के चेहरे पर खुशी लाई हैं - प्रभारी मंत्री श्री सिंह
Image