भोपाल। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी भोपाल श्री तरुण पिथोड़े ने आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए आंशिक संशोधन करते हुए इन अधिकारियों के बीच विभिन्न दायित्वों का कार्य विभाजन किया है।
श्री बुद्धेश्वर कुमार वैद्य विशेष कर्तव्य अधिकारी, श्री नागेश सिंह संयुक्त कलेक्टर को शहर अनुभाग में संपूर्ण कार्य के लिए, श्री अरविंद दुबे अपर कलेक्टर और श्री क्षितिज शर्मा, डिप्टी कलेक्टर को आईसीसीसी कोविड मरीज से संबंधित विवरण के लिए, श्री विकास मिश्रा सीईओ जिला पंचायत,श्री राजेश यादव डिप्टी कलेक्टर को कोविड -19 के संबंध में जयप्रकाश अस्पताल के समस्त दलों की जांच हेतु उनको आवश्यक संसाधन, दलों के स्थान, आवंटन, सिविल सर्जन, सीएमएचओ, हमीदिया, बीएचएमआरसी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से समन्वय और सैंपल से संबंधित लेब में जमा कराए जाना अनुविभाग एवं बेरसिया में समस्त व्यवस्थाओं का प्रबंध करेंगे।