अमेरिका में भोजन संकट से गुजर रहे हैं 1.7 करोड़ लोग, दो लाख स्वयंसेवक पहुंचा रहे खाना


अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है। यहां अब तक 13 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 80 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। यहां दो महीने में 1.7 करोड़ लोगों के सामने खाने का संकट पैदा हो गया है। दो महीने में यह संख्या 46 प्रतिशत तक बढ़ी है। 


अमेरिका में कोरोना और अन्य वजहों से भूखे रहने वाले लोगों की संख्या साढ़े पांच करोड़ हो चुकी है। ऐसे में फूड सिक्योरिटी और भुखमरी पर काम करने वाला राष्ट्रीय संगठन 'फीड' लोगों तक खाना पहुंचा रहा है। फीड अमेरिका की सीईओ कैटी फिजगेराल्ड का कहना है कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखकर लगता है कि हालात हमारे नियंत्रण से बाहर जा चुके हैं। इस तरह की परिस्थिति में कोई भी खाद्य सुरक्षा के संकट में पड़ सकता है। स्थिति और भयावह हो सकती है।


अमेरिका में ऐसे लोगों की तादाद बढ़ रही है जिनके सामने खाने-पीने का संकट पैदा हो गया है। कोरोना से पहले देश में 3.7 करोड़ लोग इस संकट से जूझ रहे थे। अब कोरोना और बेरोजगारी के कारण केवल दो महीने में इसमें और 1.7 करोड़ लोग जुड़ गए हैं। यानी लगभग साढ़े पांच करोड़ लोग इस संकट से गुजर रहे हैं।


कैटी ने कहा कि अभी बड़ी चुनौती यह है कि हमारे पास उतना भोजन नहीं है जितना कि हमारे फूड बैंक को मांग पूरी करने के लिए चाहिए। फिलहाल 30 प्रतिशत ज्यादा लोगों को मदद चाहिए। इनमें ज्यादातर ऐसे हैं जिन्होंने जिंदगी में कभी किसी से खाने-पीने की मदद नहीं मांगी थी।


फीड की सीईओ के अनुसार इस समय खाद्य पदार्थों को सहेजना चाहिए। फीड 60 हजार एजेंसियों के जरिए अमेरिकियों तक खाना पहुंचा रहा है। इसमें दो लाख स्वयंसेवक उसकी मदद कर रहे हैं। न्यू रिपोर्टिंग सिस्टम, वेबिनॉयर और तकनीक के जरिए लोगों की रियल टाइम मदद की जा रही है। इसमें जरूरतमंद की लोकेशन शेयर की जाती है और टीम उसके पास पहुंचकर मदद करती है।


 


Popular posts
मरकज में कोरोना / तब्लीगी जमात के मौलाना साद का ऑडियो वायरल: कहा था- मुसलमानों को मुसलमानों से अलग करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग प्रोग्राम बनाया गया
Image
पीएम मोदी ने शुरू की स्वामित्व योजना, किसानों को मिलेगा जमीन का मालिकाना अधिकार
Image
कोरोना वैक्सीन: पीएम मोदी ने की उच्च-स्तरीय बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Image
होशंगाबाद में एसडीओपी सटोरिए से रिश्वत लेते गिरफ्तार; सट्टा चालू रखने और माह में 10 हजार रिश्वत देने का दबाव बनाया
Image
आगर-मालवा / प्रदेश सरकार ने फसल ऋण माफ कर किसानों के चेहरे पर खुशी लाई हैं - प्रभारी मंत्री श्री सिंह
Image