डोनाल्ड ट्रंप ने की भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिकों की तारीफ
कहा, भारत के साथ मिलकर काम कर रहा अमेरिका
भारतीय अमेरिकी वैक्सीन पर भी कर रहे काम: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय अमेरिकी वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को घातक कोरोना वायरस के लिए दवाएं और वैक्सीन विकसित करने में उनके प्रयासों की सराहना की है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका महामारी से निपटने के लिए भारत के साथ मिलकर काम कर रहा है। हम 2020 के अंत तक भारत के साथ मिलकर कोरोना का टीका बना लेंगे।
ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में पत्रकारों से कहा, संयुक्त राज्य अमेरिका में हमारे पास काफी भारतीय आबादी है और आप जिन लोगों के बारे में बात कर रहे हैं, उनमें से कई वैक्सीन पर भी काम कर रहे हैं। उनमें महान वैज्ञानिक और शोधकर्ता शामिल हैं।
ट्रंप कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारतीय अमेरिकी समुदाय की सराहना कर रहे थे। यह पहली बार है कि किसी राष्ट्रपति ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय की वैज्ञानिक और अनुसंधान प्रतिभा को पहचाना है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान, विश्वविद्यालयों, अनुसंधान संस्थानों और जैव-फार्मा स्टार्टअप्स सहित चिकित्सा विज्ञान के विभिन्न पहलुओं में बड़ी संख्या में वैज्ञानिक अत्याधुनिक शोध में लगे हुए हैं। अमेरिका में लगभग 40 लाख भारतीय अमेरिकी हैं जिनमें से लगभग 25 लाख इस साल नवंबर के राष्ट्रपति चुनावों में संभावित मतदाता हैं।
डोनाल्ड ट्रंप पहले ऐसे राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं जिन्होंने अक्टूबर 2016 में न्यू जर्सी में भारतीय-अमेरिकियों के लिए एक अलग चुनावी रैली आयोजित की थी। तभी से वो खुद को व्हाइट हाउस में भारत और भारतीय-अमेरिकियों का सबसे अच्छा दोस्त बताते आ रहे हैं।