रूस ने कोरोना संक्रमितों के लिए 20 दिनों में बनाया 10 हजार बिस्तरों का अस्पताल, टूटा चीन का रिकॉर्ड


रूस ने कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए चीन का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वुहान की तर्ज पर रूस ने सिर्फ 20 दिन में ही 10 हजार लोगों के इलाज के लिए एक बड़ा अस्पताल खड़ा कर दिया है। रूस में इस तरह के 18 अस्पताल तैयार किए गए हैं।


करीब 10 हजार से ज्यादा मजदूरों ने इस अस्पताल को तैयार किया है। इस अस्पताल को बनाने में लगभग 700 करोड़ रुपये का खर्च आया है।


यह कोरोना वायरस से निपटने के लिए रूस में बनाए गए 18 अस्पतालों में सबसे बड़ा है। बाकी अस्पताल सेना ने बनाए हैं। इसमें आधे बेड आईसीयू और वेंटिलेटर की सुविधा से लैस होंगे।


रूस अब तक कोरोना वायरस के 10 लाख टेस्ट कर चुका है।


मॉस्को का प्रमुख हॉस्पिटल वीआईपी लोगों से भर गया है। रूस में 69 फीसदी मामले मॉस्को से ही हैं।



रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अभी सबसे खराब स्थिति आनी बाकी है।


रूस ने भी वैक्सीन का इंसानों पर टेस्ट शुरू कर दिया है। देश में पिछले तीन दिन से रोजाना लगभग एक हजार नए मामले सामने आ रहे हैं।


रुस में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हजार के पार हो गई है जबकि इस जानलेवा बीमारी से 76 लोगों की मौत हो चुकी है।


Popular posts
मरकज में कोरोना / तब्लीगी जमात के मौलाना साद का ऑडियो वायरल: कहा था- मुसलमानों को मुसलमानों से अलग करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग प्रोग्राम बनाया गया
Image
पीएम मोदी ने शुरू की स्वामित्व योजना, किसानों को मिलेगा जमीन का मालिकाना अधिकार
Image
कोरोना वैक्सीन: पीएम मोदी ने की उच्च-स्तरीय बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Image
होशंगाबाद में एसडीओपी सटोरिए से रिश्वत लेते गिरफ्तार; सट्टा चालू रखने और माह में 10 हजार रिश्वत देने का दबाव बनाया
Image
आगर-मालवा / प्रदेश सरकार ने फसल ऋण माफ कर किसानों के चेहरे पर खुशी लाई हैं - प्रभारी मंत्री श्री सिंह
Image