ईरान में फंसे पिता ने बताई मजबूरी, पुलिस ने मनाया दो साल की बच्ची का जन्मदिन


चूना भट्‌टी पुलिस ने मनाया दो साल की बच्ची का जन्मदिन।


कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है। जिस कारण लोग देश-विदेश के विभिन्न हिस्सों में फंस गए है। वहीं, भोपाल में एक ऐसा मामला सामने आया, जहां लॉकडाउन के कारण पिता के ईरान में फंसे होने की वजह से पुलिस ने घर जाकर उसकी बेटी का जन्मदिन मनाया। पूरे मोहल्ले ने इसके लिए पुलिस की तारीफ की और पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए। 
भोपाल के शाहपुरा के रहने वाले मर्चेंट नेवी बाबला असनानी लॉकडाउन के कारण ईरान में फंसे हुए हैं। इस दौरान उनकी बेटी ऋद्धि का दूसरा जन्मदिन आ गया। असनानी का घर राजधानी के शाहपुरा में है, जो रेड जोन क्षेत्र में आता है। इसलिए वहां जन्मदिन का सामान लेने के लिए बाहर निकलना मुमकिन नहीं है।  इस कारण असनानी ने चूना भट्टी पुलिस से बेटी के जन्मदिन को लेकर मदद मांगी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें कहा कि वे अपना ख्याल रखें और बेटी का जन्मदिन अब पुलिस मनाएगी। प्रशिक्षु डीएसपी ऋचा जैन पुलिस स्टाफ के साथ असनानी के घर पहुंची और बच्ची को गिफ्ट देकर केक काटा गया। 
इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सारा कार्यक्रम घर के आंगन में किया गया। साथ ही पुलिस गाड़ी के माइक पर जन्मदिन का गाना बजाया गया। बच्ची यह सुनकर बेहद प्रसन्न हुई। इस दौरान बच्ची के पिता भी वीडियो कॉल से पार्टी में शामिल हुए। 


प्रशिक्षु डीएसपी ऋचा ने बताया कि पुलिस के वहां जन्मदिन मनाने पहुंचने से भीड़ जुटने का डर बना हुआ था। इसलिए कुछ लोगों को पहले वहां भेजा गया और सामाजिक दूरी सुनिश्चित कराई गई। इसके बाद बच्ची के घर पहुंचकर उसका जन्मदिन मनाया गया। पुलिस की इस कदम की सराहना पूरे मोहल्ले ने की और पुलिस पर फूल बरसाए। साथ ही पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगाए।