ईडी ने अटैच की दामोदर डेवलपर्स के निदेशकों की छह करोड़ की संपत्ति


प्रवर्तन निदेशालय ने कथित बैंक धोखाधड़ी मामले के संबंध में पश्चिम बंगाल के दामोदर डेवलपर्स के निदेशकों की करीब छह करोड़ की संपत्ति अटैच की है।


ईडी के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि मनीलॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में यह कार्रवाई की गई है। ईडी ने दामोदर डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पार्थसारथी घोष, कलोल मुखोपाध्याय और प्रबल मुखर्जी, इनके परिवार और सहयोगी कंपनियों के खिलाफ मनीलॉन्ड्रिंग रोधी कानून के तहत अनंतिम आदेश जारी किए थे। इसके तहत ईडी ने 11 बैंक खातों, तीन फ्लैट, एक दफ्तर और कुछ अन्य अचल संपत्तियों को अटैच किया है।


इनकी कुल कीमत 6.07 करोड़ रुपये है। ईडी ने सीबीआई द्वारा दाखिल एफआईआर के आधार पर इस कंपनी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच शुरू की थी। ईडी ने जांच में पाया की एसबीआई द्वारा लिए गए कर्ज का कंपनी के निदेशकों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए गलत ढंग से इस्तेमाल किया। इस पैसे से निजी संपत्ति खरीदी गई और कंपनी को घाटे में दिखा दिया गया।


दामोदर डेवलपर्स लिमिटेड के निदेशकों ने अन्य लोगों के साथ आपराधिक साजिश कर बैंक के साथ 64.57 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की।


प्रवर्तन निदेशालय ने कथित बैंक धोखाधड़ी मामले के संबंध में पश्चिम बंगाल के दामोदर डेवलपर्स के निदेशकों की करीब छह करोड़ की संपत्ति अटैच की है।