उज्जैन / मंगलाष्टक के बाद होगा महाकाल-पार्वती के विवाह का रिशेप्सन

मंगलाष्टक के बाद होगा महाकाल-पार्वती के विवाह का रिशेप्सन के लिए इमेज नतीजेमंगलाष्टक के बाद होगा महाकाल-पार्वती के विवाह का रिशेप्सन के लिए इमेज नतीजे


उज्जैन.महाशिवरात्रि पर भगवान महाकाल और देवी पार्वती का विवाहोत्सव मनाने के बाद अब महाकाल के भक्त शनिवार को विवाह का रिशेप्शन दे रहे हैं। हरसिद्धि पाल स्थित पार्किंग स्थल पर शाम को महाकाल की बरात आएगी। पुजारी मंगलाष्टक की विधि कराएंगे। इसके बाद महाभोज शुरू होगा।


महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व शिव विवाह महोत्सव के रूप में ही मनाया जाता है। शिव नवरात्रि से भगवान का विशेष शृंगार, पूजन-आरती की जाती है। महाशिवरात्रि के दूसरे दिन तड़के भस्मआरती नहीं होती, दोपहर में की जाती है। सुबह भगवान के दुल्हा शृंगार के दर्शन होते हैं। इस विवाहोत्सव के बाद भक्तों द्वारा विवाह का महाभोज भी होता है।


इसी क्रम में आज शाम को यह आयोजन होगा। पं. रमण त्रिवेदी, राजेश अग्रवाल, महेंद्र कटारिया व अन्य भक्तों द्वारा इसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। आयोजन के तहत दोपहर 12 बजे नगर कोट से शिवजी की बरात निकलेगी। इसमें भूत-प्रेत मंडली का डांस दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा है। नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई यह विचित्र बरात आयोजन स्थल पर शाम 4 बजे पहुंचेगी।


यहां विवाह के दौरान होने वाला मंगलाष्टक दिनेश पुजारी करेंगे। भगवान शिव-पार्वती का पूजन-आरती होगी। इसके बाद महाभोज शुरू होगा। पं. त्रिवेदी के अनुसार इस बार महाभोज में भगवान को 56 भोग लगाने के साथ भक्तों को भी 5 तरह की मिठाइयां परोसी जाएंगी, जिनमें इंद्राणी, मक्खनबड़ा, रस-गुल्ला आदि शामिल है।


Popular posts
मरकज में कोरोना / तब्लीगी जमात के मौलाना साद का ऑडियो वायरल: कहा था- मुसलमानों को मुसलमानों से अलग करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग प्रोग्राम बनाया गया
Image
पीएम मोदी ने शुरू की स्वामित्व योजना, किसानों को मिलेगा जमीन का मालिकाना अधिकार
Image
कोरोना वैक्सीन: पीएम मोदी ने की उच्च-स्तरीय बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Image
होशंगाबाद में एसडीओपी सटोरिए से रिश्वत लेते गिरफ्तार; सट्टा चालू रखने और माह में 10 हजार रिश्वत देने का दबाव बनाया
Image
आगर-मालवा / प्रदेश सरकार ने फसल ऋण माफ कर किसानों के चेहरे पर खुशी लाई हैं - प्रभारी मंत्री श्री सिंह
Image