सिवनी / कलेक्टर एवं एसपी ने किया ओलावृष्टि प्रभावित ग्रामो का भ्रमण


     कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक द्वारा जिले में हुई ओला वृष्टि के मद्देनजर विगत दिवस ग्राम नई पिपरिया, धनोरा, गनेरी, खापा, लबेसर्रा ग्रामों का निरीक्षण कर हुई नुकसानी का जायजा लिया गया। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा ग्रामीणों एवं किसानों को शासन के नियमानुसार वांछित राहत दिलाये जाने का आश्वासन दिया गया साथ ही मैदानी अमले को नुकसानी का सही एवं शीघ्र आंकलन के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री रजनीश ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की भी उपस्थिति रही।