सागर / ट्रेजरी ने 3.56 करोड़ रु. का डबल पेमेंट किया, अब वापसी की गुहार

  • राजस्व अधिकारी के अनुसार यह चूक, एक कर्मचारी की अनदेखी की वजह से हुई

  • उन्होने कहा- यह राशि जल्द से जल्द सरकारी खजाने में वापस आ जाएंगी

    बैंक खाते में 6 लाख रु. का डबल पेमेंट हो गया है। के लिए इमेज नतीजेसागर  . आपके बैंक खाते में 6 लाख रु. का डबल पेमेंट हो गया है। इस रकम को खर्च मत कर देना। प्लीज.. आप तुरंत बैंक जाकर यह राशि, ट्रेजरी के खाता नंबर में एनईएफटी या आरटीजीएस कर दें। सर... आप अपना वेतन वाला खाता चेक कर लें। उसमें आपका वेतन दोबारा पहुंच गया है। जिला कोषालय (ट्रेजरी) में इस तरह के विनयपूर्ण फोन लगाने का क्रम चार दिन से चल रहा है। दरअसल 24 फरवरी को ट्रेजरी से 3.56 करोड़ रुपए का एक भुगतान दोबारा हो गया है। यह राशि कई कर्मचारी-अधिकारियों से लेकर ठेकेदार, सप्लायर आदि के बैंक खातों में गई है। सूत्रों के मुताबिक इनमें से एसबीआई की सिविल लाइन स्थित ब्रांच के खाते में 91 लाख रु. तथा बाकी बैंकों में 2.56 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। अभी तक 1.25 करोड़ रुपए ही ट्रेजरी के खाते में वापस जमा हुए हैं।


    बड़ी चूक... केवल 9 हजार रु. के चक्कर में हाे गया करोड़ों रु. का दोबारा भुगतान


    एक राजस्व अधिकारी के अनुसार यह चूक, एक कर्मचारी की अनदेखी की वजह से हुई। दरअसल पिछले साल जुलाई 2019 में एक पेमेंट शीट, भुगतान के लिए ऑनलाइन आगे बढ़ाई गई थी लेकिन तकनीकी चूक के चलते इसमें से 9 हजार रु. का एक भुगतान नहीं हुआ। बीते दिनों यह व्यक्ति ट्रेजरी आया। जहां उसने इस भुगतान काे दोबारा करने की मांग की। नियमानुसार संबंधित क्लर्क ने जुलाई 2019 के उस भुगतान  से संबंधित पूरी शीट बैंक को फॉरवर्ड कर दी लेकिन ये फीड नहीं किया कि केवल 9 हजार रु. का ही पेमेंट होना है। नतीजतन जुलाई 2019 का यह पूरा का पूरा भुगतान एक बार फिर संबंधित लोगों के खातों में पहुंच गया। अगले दिन जब लिपिक ने बैंकों से भेजे गए पेमेंट डाटा का मिलान किया तो इस चूक का खुलासा हुआ।


    बैंकों से खाते होल्ड करने को कहा है


    हम कोशिश कर रहे हैं कि यह राशि जल्द से जल्द सरकारी खजाने में वापस हो जाए। लोग राशि वापस कर रहे हैं। कुछेक खातों में डाली गई राशि में से कुछ खर्च की गई है, इसके चलते संबंधित बैंकों से उन खातों को होल्ड करवा दिया है।'  -अजयराज शर्मा, ट्रेजरी अधिकारी, सागर




Popular posts
मरकज में कोरोना / तब्लीगी जमात के मौलाना साद का ऑडियो वायरल: कहा था- मुसलमानों को मुसलमानों से अलग करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग प्रोग्राम बनाया गया
Image
पीएम मोदी ने शुरू की स्वामित्व योजना, किसानों को मिलेगा जमीन का मालिकाना अधिकार
Image
कोरोना वैक्सीन: पीएम मोदी ने की उच्च-स्तरीय बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Image
होशंगाबाद में एसडीओपी सटोरिए से रिश्वत लेते गिरफ्तार; सट्टा चालू रखने और माह में 10 हजार रिश्वत देने का दबाव बनाया
Image
आगर-मालवा / प्रदेश सरकार ने फसल ऋण माफ कर किसानों के चेहरे पर खुशी लाई हैं - प्रभारी मंत्री श्री सिंह
Image