नीमच. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उपभोक्ताओं को मार्च में दो माह का एडवांस राशन दिया जाएगा। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के संचालक ने सभी जिले को निर्देश जारी किए। इसके पालन में पीडीएस उपभोक्ताओं को मार्च, अप्रैल व मई का राशन एक साथ देने की व्यवस्था की जा रही है। ताकि 25 मार्च से समर्थन मूल्य गेहूं खरीदी से पहले गोदाम खाली जो जाए। स्टॉक रखने में परेशान नहीं होना पड़ेगा।
नीमच जिले में 1.33 लाख बीपीएल व 5.63 लाख अंत्योदय परिवारों को प्रति माह 296 उचित मूल्य दुकानों से माह की 1 से 10 तारीख तक अनाज वितरण किया जाता है। मार्च के साथ अप्रैल व मई का राशन भी दिया जाएगा।
दो माह का आवंटन इसी सप्ताह मिलेगा
मार्च का आवंटन दुकानों पर पहुंच गया है। तीन-चार दिन में दो माह का खाद्यान्न भी जल्दी मिलेगा। इसके बाद उपभोक्ताओं को वितरित किया जाएगा। जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी आरसी जांगड़े ने बताया शासन के निर्देश के बाद उपभोक्ताओं को तीन माह का राशन एक साथ देने की पूरी तैयारी की जा रही है। संचालक द्वारा विभाग के अधिकारियों को 1 मार्च से सभी दुकान समय पर खुलवाने के निर्देश दिए हैं। ताकि हितग्राही नजदीकी दुकान से राशन उठा
दो माह का आवंटन इसी सप्ताह मिलेगा
मार्च का आवंटन दुकानों पर पहुंच गया है। तीन-चार दिन में दो माह का खाद्यान्न भी जल्दी मिलेगा। इसके बाद उपभोक्ताओं को वितरित किया जाएगा। जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी आरसी जांगड़े ने बताया शासन के निर्देश के बाद उपभोक्ताओं को तीन माह का राशन एक साथ देने की पूरी तैयारी की जा रही है। संचालक द्वारा विभाग के अधिकारियों को 1 मार्च से सभी दुकान समय पर खुलवाने के निर्देश दिए हैं। ताकि हितग्राही नजदीकी दुकान से राशन उठा सके।
शासन ने मार्च से ही एडवांस राशन उपभोक्ताओं को देने के निर्देश जारी कर दिए है। जिला स्तर पर 20 से 29 फरवरी तक मार्च माह का राशन दुकानों को आवंटित हो चुका है। दो माह का राशन विभाग को अब अलग से दुकानों को पहुंचाना पड़ेगा। इसके लिए परिवहन करने वाले ठेकेदारों को निर्देशित कर दिया है।
इधर.. बीपीएल परिवारों का सत्यापन अटका
राशन लेने वाले समस्त बीपीएल परिवारों का विभाग द्वारा सत्यापन कराया जा रहा है। जिले में 1.33 लाख में से 1.15 लाख उपभोक्ताओं का सत्यापन हाे गया है। बाकी उपभोक्ता पते पर नहीं मिल रहे, वे दूसरे माेहल्ले या शहर में चले गए। इस कारण उनका सत्यापन नहीं हाेने से काम अटका हुअा है। 100 फीसदी काम पूरा होने के बाद जाे अपात्र रहेंगे उन्हें सूची में बाहर किया जाएगा। सर्वे पूरा नहीं हाेने के कारण मार्च में भी ये अपात्र सस्ता राशन प्राप्त कर लेंगे।
शासन द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मार्च में तीन माह का एडवांस राशन देने के आदेश मिले है। मार्च का राशन दुकानों पर पहुंचा चुके है। दो माह का आवंटन जारी होते ही पहुंचा दिया जाएगा। शुरुआत में उपभोक्ताओं को पहले मार्च का फिर अप्रैल-मई का राशन देंगे।
केएल वाघेला, प्रबंधक, नागिरक आपूर्ति निगम लिमिटेड, नीमच