मंदसौर/सुवासरा. अपनी ही सरकार से खफा सुवासरा से कांग्रेस विधायक हरदीपसिंह डंग ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया। उनके पिता शरण सिंह डंग ने बताया कि हरदीप दो बार विधायक बना है। उसने फैसला सोच-समझकर ही लिया होगा। वह कमलनाथ सरकार से परेशान था, रोज घर की चौखट पर किसान आकर कर्जमाफी और फसल बीमा की बात करते हैं। इससे वह दु:खी था।
इधर, विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में विधायक डंग ने आरोप लगाया कि दलाल और भ्रष्टाचारी सरकार में बैठे हैं। मेरी गलती रही कि किसी गुट (कमलनाथ, सिंधिया, दिग्विजय) का नहीं रहा। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष एन.पी. प्रजापति ने प्रत्यक्ष रूप से इस्तीफा नहीं सौंपे जाने की बात कही है। डंग के फैसले को लेकर भाजपा विधायकों ने ट्वीट कर समर्थन किया तो कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर आतिशबाजी की।
युवा मोर्चा ने रैली निकालकर की आतिशबाजीविधायक डंग के इस्तीफे के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। रात 10 बजे शहर के बीपीएल चौराहे से भाजपा कार्यालय तक रैली निकालकर आतिशबाजी की। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता ने ‘स्वागत है हरदीप भाई का स्वागत है’ नारे लगाए। इधर, विधायक क्षेत्र के शामगढ़, सुवासरा और सीतामऊ में भी भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की।
पूर्व में विधायक ने सीएए का समर्थन भी किया थाविधायक हरदीप सिंह डंग ने करीब एक माह पूर्व भी अपनी सरकार के खिलाफ भाजपा द्वारा लागू सीएए के समर्थन में मीडिया को बयान दिए थे। विधायक के बयान पर पूर्व सीएम शिवराजसिंह चौहान ने ट्वीट कर डंग की तारीफ भी की थी।
मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के द्वारा जनहित के कार्यों को नहीं करने, भ्रष्टाचार चरम पर, विकास कार्य ठप, गुटीय राजनीति से क्षुब्ध होकर कांग्रेस विधायक हरदीपसिंह डंग ने विधानसभा अध्यक्ष को त्याग-पत्र दिया है, उनका साहस और निर्णय स्वागत योग्य है।यशपालसिंह सिसौदिया, विधायक मंदसौर