मध्य प्रदेश / भाजपा विधायक शरद कोल ने वीडियो जारी करके कहा- जाति विशेष को तवज्जो दे रही है पार्टी

भाजपा विधायक शरद कोल के लिए इमेज नतीजेभोपाल. भाजपा विधायक शरद कोल ने अपनी पार्टी पर आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी किया है। आदिवासी समाज के नेता शरद कोल वीडियो में आरोप लगा रह हैं- भाजपा में एक वर्ग विशेष की उपेक्षा की जा रही है और कुछ वर्ग विशेष के लोगों को ही पार्टी तवज्जो दी जा रही है। तीन मिनट से अधिक के इस वीडियो में शहडोल जिले के ब्यौहारी से भाजपा विधायक शरद कौल जहां भाजपा की आलोचना कर रहे हैं, वहीं कमलनाथ के नेतृत्व वाली  कांग्रेस सरकार की प्रशंसा कर रहे हैं।


कमलनाथ सरकार की तारीफ की:शरद कोल ने वीडियो में सवा साल पुरानी कमलनाथ सरकार की तारीफ करते हुए कहा रहे हैं कि उनके कदमों से गरीब और अन्य वर्गों के लोगों को लाभ हो रहा है। बिजली बिल काफी कम हो गए हैं। अन्य कदम भी गरीबों के हित में उठाए गए हैं। शरद कोल पहले भी बगावती तेवर दिखा चुके हैं। 


दिग्विजय सिंह ने लगाया था विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप:इसके पहले दिग्विजय सिंह ने सोमवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाया कि भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा राज्य की कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं। वह कांग्रेस विधायकों से बात कर उन्हें उनके (भाजपा) पक्ष में आने के लिए 25-35 करोड़ रुपयों की पेशकश कर रहे हैं। इसके साथ ही सिंह ने भाजपा को चेतावनी दी कि वे ऐसा नहीं करें, क्योंकि कांग्रेस के विधायक बिकाऊ नहीं हैं। भाजपा पूरे पांच साल तक विपक्ष में बैठने के लिए तैयार रहे।


भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल के लिए इमेज नतीजेवीडियो फर्जी, इसकी जांच जरूरी: रौतेल भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल ने कहा- विधायक शरद कोल का वीडियो प्रथम दृष्टया फर्जी दिखाई देता है, इसलिए उसकी सत्यता की जांच कराना आवश्यक है। लेकिन यदि कांग्रेसी इस फर्जी वीडियो पर बहुत उछल कूद कर रहे हैं तो उनके नेता दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा जाने की अपनी दावेदारी छोड़कर किसी अनुसूचित जाति अथवा जनजाति के नेता का नाम तय करना चाहिए। मुख्यमंत्री कमलनाथ को कांतिलाल भूरिया के लिए मुख्यमंत्री अथवा प्रदेश अध्यक्ष में से एक पद खाली करना चाहिए।


Popular posts
मरकज में कोरोना / तब्लीगी जमात के मौलाना साद का ऑडियो वायरल: कहा था- मुसलमानों को मुसलमानों से अलग करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग प्रोग्राम बनाया गया
Image
पीएम मोदी ने शुरू की स्वामित्व योजना, किसानों को मिलेगा जमीन का मालिकाना अधिकार
Image
कोरोना वैक्सीन: पीएम मोदी ने की उच्च-स्तरीय बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Image
होशंगाबाद में एसडीओपी सटोरिए से रिश्वत लेते गिरफ्तार; सट्टा चालू रखने और माह में 10 हजार रिश्वत देने का दबाव बनाया
Image
आगर-मालवा / प्रदेश सरकार ने फसल ऋण माफ कर किसानों के चेहरे पर खुशी लाई हैं - प्रभारी मंत्री श्री सिंह
Image