शिवपुरी जिले के ग्राम अमरपुर निवासी राजू जाटव ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के माध्यम से अपना ऑटो खरीदा है। इससे उन्हें आजीविका के लिए बेहतर साधन मिला है। जिससे ना केवल राजू बल्कि उनका पूरा परिवार खुश है। उनकी पत्नी श्रीमती दुलारी जाटव गांव में चल रहे महिलाओं के समूह सत्संग स्व सहायता समूह की सदस्य है। समूह के माध्यम से उन्हें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जानकारी मिली। उन्होंने अपने घर में भी योजना के बारे में बताया। उनके पति श्री राजू जाटव भी किसी अच्छे काम की तलाश में थे। उन्हें भी लगा की योजना के तहत स्वरोजगार के लिए कुछ लाभ लिया जा सकता है और उन्होंने लोन के लिए आवेदन कर दिया।
राजू का कहना है कि उन्होंने आजीविका मिशन से योजना की जानकारी ली और आवेदन कर दिया और उन्हें कुछ ही समय मे बैंक ऑफ इंडिया से 2 लाख 84 हजार रुपए का ऋण मिल गया है जिससे उन्होंने अपना ऑटो खरीदा है। उन्होंने बताया कि वह वाहन चलाना जानते थे उन्हें लगा कि खुद का वाहन खरीद कर चलाएंगे तो उससे पूरा लाभ घर में ही मिलेगा और लॉन की किस्त भी समय पर चुका सकते हैं और इससे उन्हें आजीविका का एक स्थाई साधन भी मिल जाएगा। राजू ने बताया कि अब इससे परिवार का भरण पोषण के लायक तो कमा ही लेंगे। इससे प्रतिदिन की आमदनी शुरू हो गई है। अब वह बेरोजगार बनकर घर पर नहीं बैठेंगे।
शिवपुरी/मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से राजू ने खरीदा अपना ऑटो "खुशियों की दास्तां"