सेंधवा /मुख्यमंत्री कन्यादान निकाह योजना के तहत सेंधवा में हुआ 33 जोड़ो का निकाह


   सेंधवा में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या निकाह योजना के तहत जयपुरी लोहार जमात सेंधवा के तत्वाधान में 33 जोड़ो का निकाह हुआ। इसमें से 18 जोड़े मध्यप्रदेश राज्य के तो शेष जोड़े अन्य राज्यों के थे। मध्यप्रदेश राज्य के सम्मिलित 18 जोड़ों में से 15 को मुख्यमंत्री निकाह योजना के तहत नगर निकाय सेंधवा द्वारा 51-51 हजार रुपये का लाभ भी दिया गया।
    कार्यक्रम में शादी करने वाले जोड़ो को अपना शुभ आर्शीवाद देते हुए क्षेत्रीय विधायक श्री ग्यारसीलाल रावत ने जयपुरी लोहार जमात सेंधवा को जमीन उपलब्ध कराने पर वहां बनने वाले मांगलिक भवन हेतु अपनी निधि से समुचित राशि देने की घोषणा की।
    इस दौरान निमाड़ सोशल मीडिया ग्रुप के अध्यक्ष श्री सलीम जिंदाल ने बताया कि इस आयोजन में इस वर्ष 33 जोड़ों का विवाह हो रहा है। इसमें मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलांगना से भी आये जोड़ो का विवाह हो रहा है।
    इस कार्यक्रम में क्षेत्र के श्री हरचरण भाटिया, श्री राजेन्द्र मोतियानी, श्री सुखलाल परमार ने भी संबोधित करते हुए इस आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
    कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती बसंतीबाई यादव, उपाध्यक्ष श्री अशोक चौधरी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुभद्रा परमार सहित लोहार समाज के वरिष्ठजन उपस्थित थे।