प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण, अनुसूचित जाति कल्याण तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन घनघोरिया नें सोमवार को जनपद पंचायत मझगवां की ग्राम पंचायत मझगवां में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 50 लाख 40 हजार रूपये के 4 कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया। इस मौके पर विधायक श्री नीलांशु चतुर्वेदी, श्री दिलीप मिश्रा, जनपद अध्यक्ष श्री ओमकार सिंह, श्री मकसूद अहमद, गीता सिंह, सुखलाल यादव, संध्या कुशवाहा, कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री रियाज इकबाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना, वनमण्डलाधिकारी राजीव मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी एचके धुर्वे, कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री मिश्रा सहित जनप्रतिनिधिगण तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
ग्राम पंचायत मझगवां में आयोजित कार्यक्रम में दुग्ध शीतल केन्द्र पिण्ड्रा 27 लाख रूपये, आंगनवाड़ी केन्द्र रमपुरवा में 7 लाख 80 हजार रूपये लागत का शिलान्यास किया एवं आंगनवाड़ी केन्द्र गौड़ानटोला 7 लाख 80 हजार रूपयें एवं आंगनवाडी केन्द्र हरिजन बस्ती 7 लाख 80 हजार रूपये लागत का लोकार्पण किया गया।
सतना/मझगवां में 50.40 लाख के 4 कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण