रायसेन/स्कूल शिक्षा मंत्री आंगनबाड़ी भवन तथा पंचायत भवनों का करेंगे लोकार्पण

    स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी 07 फरवरी को जिले के ग्राम भिलाड़िया में पंचायत भवन का तथा ग्राम लिलगवां में पंचायत भवन और आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात स्कूल शिक्षा मंत्री ग्राम किरोंदा तथा किशनपुर में पंचायत भवन का लोकार्पण करेंगे।
    स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी 07 फरवरी को दोपहर 12 बजे भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 02 बजे ग्राम भिलाड़िया देहगांव पहुचेंगे तथा पंचायत भवन का लोकर्पण करेंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री दोपहर 02.40 बजे ग्राम भिलाड़िया से प्रस्थान कर दोपहर 03 बजे लिलगवां पहुचेंगे तथा पंचायत भवन एवं आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात वे अपरान्ह 03.45 बजे ग्राम लिलगवां से प्रस्थान कर शाम 04 बजे किरोंदा पहुचेंगे तथा पंचायत भवन का लोकार्पण करेंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी शाम 04.40 बजे ग्राम किरोंदा से प्रस्थान कर शाम 05 बजे ग्राम किशनपुर पहुचेंगे तथा पंचायत भवन का लोकार्पण करेंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री शाम 06.30 बजे ग्राम किशनपुर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।