राज्यपाल श्री लालजी टंडन होशंगाबाद जिले में ग्राम पगारा में ग्रामीणों से मिले। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि नए भारत में विकास के पर्याप्त अवसर है। आगे आएं और शासन की योजनाओं का लाभ उठाएं। राज्यपाल ने कहा कि बच्चों की अच्छी परवरिश करें, उन्हें खूब पढ़ाएँ। राज्यपाल ने स्कूली बच्चों की जिज्ञासाओं को शांत करते हुए उनसे कहा कि कठिन परिश्रम से हर लक्ष्य को पाना संभव है। राज्यपाल श्री टंडन ने ग्राम पंचायत पगारा में ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का समुचित लाभ मिलने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की योजनाओं का लाभ घर-घर तक पहुँचाएं। बच्चों के लिए शिक्षा, मध्यान्ह भोजन, उपचार एवं सभी आधारभूत आवश्यकताओं की उत्तम व्यवस्था बनाए रखें।
/राज्यपाल श्री टंडन ने ग्राम पगारा में ग्रामीणों से की चर्चा