प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह खींची द्वारा अपने एक दिवसी व्यस्ततम कार्यक्रम के दौरान ग्राम धामनिया जोगी तहसील खिलचीपुर में 2 करोड़ 6 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले 33/11 क.व्ही नवीन विद्युत ग्रीड़ का विधिवत पूजन कर भूमि पूजन किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जिले में बिजली की आपूर्ति निर्बाध रूप से किए जाने के प्रयास निरंतर के जा रहे हैं। हमारा प्रयास है कि सभी को पर्याप्त बिजली मिले। उन्होंने जिले में एक साथ 13 ग्रीड़ और पूरे संसदीय क्षेत्र में 22 विद्युत ग्रीड़ एक साथ स्वीकृत किये गये है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 5 हजार से अधिक मेगावाट बिजली का उत्पादन कर कीर्तिमान स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक करोड़ उपभोक्ताओं को इंदिरा ज्योति योजना का लाभ दिया जा रहा है। योजना के तहत गरीब उपभोक्ताओं को बिजली का बिल मात्र 100 तथा किसानों के बिजली के बिल आधे किए जा रहे हैं। साथ ही नवीन कनेक्शन की सुविधा भी सुगम की है। उन्होंने बताया कि अभी भूमि पूजन किया है यह ग्रीड़ 30 जून तक पूर्ण हो जाएगा। इसके साथ ही ग्रामीणों को इसका लाभ मिलना प्रारंभ हो जाएगा।
प्रारम्भ में म.प्र.वि. मण्डल के अधीक्षण यंत्री श्री आर.के. सिंह द्वारा उपकेन्द्र निर्माण की जानकारी देते हुए बताया कि इस उपकेन्द्र से 28 गांवों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लांभावित होगे। इसके निर्माण से क्षेत्र की विद्युत समस्या तथा वोल्टेज की समस्या का निदान होगा। उन्होने बताया कि इस उपकेन्द्र की क्षमता 5 एम.व्ही.ए. है। इसके 33 के.व्ही. की 03 कि.मी. और 11 के.व्ही की 12 कि.मी. लाईन डाली जाएगी।
राजगढ़/2 करोड़ से अधिक के विद्युत ग्रीड़ का भूमिपूजन प्रदेश में 05 हजार से अधिक मेगावाट बिजली उत्पादन का कीर्तिमान