पोषण आहार में निजी कंपनी की भूमिका नहीं होगी, प्रदेश को पूरी तरह कुपोषण मुक्त करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध: कमलनाथ

kamal nath के लिए इमेज नतीजेभोपाल. पोषण आहार के उत्पादन और सप्लाई में निजी कंपनियों या ठेकेदारों की भागीदारी की संभावनाओं को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नकार दिया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को पूरी तरह कुपोषण मुक्त करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि वह एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं के तहत टेक-होम राशन (पोषण आहार) के उत्पादन और आपूर्ति में निजी कंपनियों और ठेकेदारों को कोई भूमिका नहीं देगी।  


मुख्यमंत्री ने रविवार को जारी बयान में कहा कि बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के साथ किशोरी बालिकाओं के लिए टेक-होम राशन के उत्पादन और आपूर्ति में एमपी एग्रो को कैबिनेट के निर्णय के साथ ही स्पष्ट रूप से निर्देशित किया जा चुका है कि किसी भी स्वरूप में किसी निजी कंपनी और ठेकेदार की कोई भूमिका निर्धारित न की जाए। सरकार पोषण आहार के उत्पादन और आपूर्ति के संबंध में सुप्रीम कोर्ट और मप्र हाईकोर्ट द्वारा पारित आदेशों के तारतम्य में नीति और व्यवस्था बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।


कैबिनेट का आदेश मान्य होगा


इधर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि सामान्यत: यह परंपरा रही है कि कैबिनेट के निर्णय मुख्य सचिव से विभागों को लिखित संप्रेषण होने के बाद ही आदेश जारी होता है। यहां ऐसे निर्णय की प्रतीक्षा किए बिना आदेश जारी हुआ। सबसे पहला आदेश किसी भी विभाग को नहीं भेजा गया। दिसंबर में मेरे कार्यभार संभालने के बाद से ही निजी कंपनी को पोषण आहार सप्लाई का आदेश बंद हैं। कैबिनेट को लेकर जो भी आदेश था, उसे ही जारी किया गया।


तीन अफसर तीन आदेश : भास्कर ने किया था खुलासा



  •  प्रदेश में हर माह 12 हजार टन पोषण आहार का उत्पादन किया जाता है।

  •  सरकार इस पर सालाना करीब 950 करोड़  रुपए इसपर खर्च करती है। 

  •  कारोबार का फायदा सिर्फ निजी कंपनियां उठाती हैं।  


‘दैनिक भास्कर’ ने रविवार के अंक में पोषण आहार सप्लाई को लेकर निजी कंपनियों की दोबारा एंट्री की राह खोलने वाले उन आदेशों का खुलासा किया, जो 27 नवंबर की कैबिनेट बैठक के बाद निकले थे। ये वो तीन आदेश थे, जिसमें निजी कंपनियों पर पाबंदी लगाने और फिर अंतिम आदेश में पाबंदी लगाने वाले बिंदू को हटाने का जिक्र था।