मप्र / आईफा अवॉर्ड 2020: बॉलीवुड सितारों की थाली में कड़कनाथ और दाल-पानिया परोसे जाने की पेशकश

  • आईफा अवॉर्ड 2020 का आयोजन इंदौर में 27-29 मार्च के बीच होगा, 21 मार्च को वीकेंड आयोजन भोपाल में 

  • इस संबंध में कड़कनाथ अनुसंधान एवं उत्पादन परियोजना के निदेशक ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर मांग की

    इंदौर में मार्च में प्रस्तावित आईफा अवॉर्ड समारोह में फिल्मी सितारों को झाबुआ का कड़कनाथ मुर्गा और दाल-पानिया परोसने की पेशकश की गई है। के लिए इमेज नतीजेभोपाल. इंदौर में मार्च में प्रस्तावित आईफा अवॉर्ड समारोह में फिल्मी सितारों को झाबुआ का कड़कनाथ मुर्गा और दाल-पानिया परोसने की पेशकश की गई है। यह कवायद कड़कनाथ को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए की जा रही है। इस बारे में कृषि विज्ञान केंद्र झाबुआ के वरिष्ठ वैज्ञानिक और कड़कनाथ अनुसंधान एवं उत्पादन परियोजना के निदेशक डॉ. आईएस तोमर ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को चिट्ठी लिखी है। आईफा अवॉर्ड 2020 का आयोजन 27-29 मार्च के बीच कराया जाएगा। इसके पहले एक कार्यक्रम 21 मार्च को भोपाल में वीकेंड म्यूजिक नाइट होगा। 




    मुख्यमंत्री ने हाल में लिखे अपने ब्लॉग में आईफा अवाॅर्ड समारोह को प्रदेश के आदिवासियों को समर्पित किया है। डॉ. तोमर ने मुख्यमंत्री को सुझाव दिया है कि पश्चिमी मध्य प्रदेश के आदिवासी अंचल झाबुआ के कड़कनाथ मुर्गे में फैट कम मात्रा में और प्रोटीन और आयरन भरपूर होता है। अपनी अन्य खूबियों के कारण यह पूरे प्रदेश में अलग पहचान बना चुका है। दाल-पानिया भी इस क्षेत्र का प्रसिद्ध व्यंजन है। यह दोनों व्यंजन फिल्मी सितारों को परोसे जाएं ताकि इन व्यंजनों को वैश्विक पहचान मिल सके। इसका सीधा फायदा यहां के आदिवासियों को होगा और क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से प्रदेश के पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल को भी इस बारे में लिखा गया है।




    आदिवासियों के स्वयं सहायता समूह पालते हैं कड़कनाडॉ. तोमर ने बताया कि हमने शासन को प्रस्ताव भेजा है। यदि इसे मान लिया जाता है तो हम आईफा अवाॅर्ड समारोह में कड़कनाथ की आपूर्ति कर सकते हैं। झाबुआ और आलीराजपुर में आदिवासियों के करीब 12 स्वयं सहायता समूह कड़कनाथ मुर्गे का उत्पादन और संरक्षण कर रहे हैं। इन समूहों से करीब 250 सदस्य जुड़े हैं। कड़कनाथ को गरीब आदिवासी पालते हैं और खुद भी खाने में उपयोग करते हैं। यदि आईफा में फिल्मी सितारों को इसे परोसा जाएगा तो वे भी इसके बारे में जानेंगे और इसकी अच्छी-खासी मार्केटिंग होगी।


    2 शहरों में 3 दिन का कार्यक्रम, 90 देशों में प्रसारण होगा


    आईफा अवॉर्ड 2020 में 400 से अधिक फिल्म कलाकार समेत फिल्म इंडस्ट्री के 5 हजार से ज्यादा लोग शिरकत करेंगे। इसके पहले 21 मार्च को भोपाल के मिंटो हॉल में आईफा अवॉर्ड का उद्घाटन होगा। आईफा की म्यूजिकल नाईट होगी, जिसमें बॉलीवुड कलाकार और तमाम सिंगर्स भोपाल में परफॉर्म करेंगे। आईफा अवाॅर्ड का प्रसारण दुनिया के 90 देशों में किया जाएगा, जिस पर 30 करोड़ रुपए व्यय होंगे। 3 दिन का यह समारोह एक दिन भोपाल और 2 दिन इंदौर में होगा। पहला आईफा अवाॅर्ड समारोह 2000 में लंदन में आयोजित किया गया था। 


     





Popular posts
मरकज में कोरोना / तब्लीगी जमात के मौलाना साद का ऑडियो वायरल: कहा था- मुसलमानों को मुसलमानों से अलग करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग प्रोग्राम बनाया गया
Image
पीएम मोदी ने शुरू की स्वामित्व योजना, किसानों को मिलेगा जमीन का मालिकाना अधिकार
Image
कोरोना वैक्सीन: पीएम मोदी ने की उच्च-स्तरीय बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Image
होशंगाबाद में एसडीओपी सटोरिए से रिश्वत लेते गिरफ्तार; सट्टा चालू रखने और माह में 10 हजार रिश्वत देने का दबाव बनाया
Image
आगर-मालवा / प्रदेश सरकार ने फसल ऋण माफ कर किसानों के चेहरे पर खुशी लाई हैं - प्रभारी मंत्री श्री सिंह
Image