माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के निर्देशानुसार सत्र 2019-20 में भाग लेने वाले राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिताओं में विभिन्न खेलों में भाग लेने वाले शासकीय और अशासकीय शालाओं के ऐसे छात्र-छात्रा जो 10वीं एवं 12वीं में नियमित रूप से अध्ययनरत हैं और खेल प्रतियोगिता में भाग लिया है, उन्हें माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा बोनस अंक का प्रावधान है। राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के छात्रों को 10, राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता के लिए 20 और अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को 30 बोनस अंक दिए जायेंगे।
इसलिए विभिन्न खेलों में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपना सहभागिता प्रमाण पत्र एवं 10वीं, 12वीं का प्रवेश पत्र की छायाप्रति जिला शिक्षा अधिकारी के क्रीड़ा कक्ष शासकीय कमला नेहरू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंजीपुरा में अनिवार्य रूप से 15 फरवरी तक जमा करायें।अन्यथा वे छात्र-छात्रा मंडल द्वारा प्रदान किये जाने वाले बोनस अंक से वंचित हो जाएंगें।
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल/राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को मिलेगा बोनस अंक आवेदन 15 तक आमंत्रित