बावड़ी बस स्टेण्ड पर 4 करोड़ 31 लाख 74 हजार रूपये की लागत से व्यावसायिक भवन बनाए जायेगे। शनिवार को विधायक श्री रवि जोशी ने इन भवनों का भूमिपुजन किया। नगर पालिका द्वारा निर्मित होने ये भवन चार मंजिला होगे। आवासीय सह
व्यावसायिक योजना के बनने वाले ये भवन एक वर्ष में बनकर तैयार होगे। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में श्री जोशी ने कहा कि यहॉ इस तरह के भवन बन जाने से इस क्षेत्र की खुबसुरती और निखर जाएगी। वहीं यहॉ के व्यावयायियों को अच्छे भवन मिल जाने से उनके व्यावसायी में सुविधा भी होगी।
श्री जोशी ने संबोधन के दौरान ही ठेकेदार से इस कार्य को लेकर निर्देश दिए की समय पर बनाए तथा गुण्वत्ता के साथ कोई समझोता नही होंगा। इस दौरान कलेक्टर श्री गोपाल चंद्र डाड नगर पालिका सीएमओ श्री निशीकांत शुक्ला और सरजु सांगले भी उपस्थित रहे।