झाबुआ / बिस्तर लेकर कलेक्ट्रेट में जमे 150 लोग, यहीं बना रहे खाना, मांग- एफआईआर से निर्दोषों के नाम हटाएं

निर्दोष लोगों पर केस वापस नहीं लिए जाने तक बैठे रहेंगे धरने पर। के लिए इमेज नतीजेझाबुआ. यह नजारा किसी शादी समारोह का नहीं, बल्कि झाबुआ कलेक्टोरेट का है। यहां जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) के कार्यकर्ता और पेटलावद क्षेत्र के गांव घुघरी के करीब 150 लोग मंगलवार से धरने पर बैठे हुए हैं। भोजन के साथ यहीं सो भी रहे हैं। शाम को छह लोगों ने अनशन भी शुरू कर दिया।


दरअसल, घुघरी गांव में 8 अगस्त 2019 को बच्चा चोरी की आशंका में 5 युवक-युवतियों और पुलिस पर हमला किया गया था। लाेगों का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में निर्दोष लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। जब तक उन लोगों के नाम नहीं हटाए जाते, हम प्रदर्शन जारी रखेंगे।