सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिले में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों से राशन प्राप्त करने वाले हितग्राहियों का ऑफलाइन पत्रक में जानकारी भरकर तथा एम राशन मित्र एप के माध्यम से ऑनलाइन सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। हितग्राहियों और लाभार्थियों से सत्यापन कार्य में सहयोग की अपील की गई है।
सत्यापन प्रक्रिया में हितग्राहियों और लाभार्थियों के संपूर्ण परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड, हितग्राही के परिवार की फोटोग्राफ एवं निवास की फोटो तथा हितग्राही जिस श्रेणी के अंतर्गत समग्र पोर्टल पर पंजीकृत है, उस श्रेणी से संबंधित वैध प्रमाण पत्र की प्रति का सत्यापन दल के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है। शासन की मंशानुसार सत्यापन कार्य इस उद्देश्य से किया जा रहा है ताकि अपात्र हितग्राही को पृथक कर वर्तमान में जो हितग्राही पात्र हैं उन्हें राशन रियायती दरों पर उपलब्ध कराया जा सके।
जिला प्रशासन के संज्ञान में आया है कि कथित स्वार्थीतत्व हितग्राहियों को भ्रमित कर सत्यापन कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। आम जनता एवं राशन प्राप्त करने वाले समस्त हितग्राहियों से आग्रह है कि सत्यापन कार्य में सहयोग प्रदान करें। सत्यापन दल को आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराएं। हितग्राहियों को आश्वस्त किया जाता है कि उनके द्वारा दिए गए दस्तावेजों का उपयोग पात्रताधारी परिवारों को Aepds योजना में शामिल करने हेतु उपयोग किया जाएगा। सत्यापन दल द्वारा किए गए सत्यापन उपरांत यदि कोई हितग्राही अपात्र पाया जाता है तो उसको सुनवाई का पूर्ण अवसर देकर ही अपात्र किया जाएगा।
सत्यापन दल की रिपोर्ट के आधार पर सीधे किसी भी हितग्राही को अपात्र घोषित नहीं किया जाएगा। यदि कोई हितग्राही सत्यापन दल को आवश्यक दस्तावेज, फोटो आदि उपलब्ध नहीं कराता है तथा सत्यापन कार्य में सहयोग नहीं करता है तो ऐसा माना जाएगा कि हितग्राही अपात्र है तथा उसे शासन की योजना का लाभ नहीं चाहिए है और उसका नाम Aepds योजना से पृथक करने की कार्यवाही की जाएगी।
जबलपुर/सार्वजनिक वितरण प्रणाली के हितग्राहियों का सत्यापन कार्य जारी हितग्राहियों से सहयोग की अपील