जबलपुर/प्रभारी मंत्री ने किया स्व-सहायता समूहों के उत्पादों के विक्रय हेतु स्थापित आउटलेट का शुभारंभ

    प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने आज  शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में महिला स्व-सहायता समूहों के उत्पादों के प्रदर्शन और विक्रय के लिये बनाये गए "कृतिका आजीविका आउटलेट" का शुभारम्भ किया ।
    कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण मंत्री श्री लखन घनघोरिया विशेष रूप से मौजूद थे ।  जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा पटेल ,कलेक्टर भरत यादव, पुलिस अधीक्षक अमित सिंह, जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य नन्हेलाल धुर्वे एवं श्रीमती विजय कांति पटेल, श्री दिनेश यादव, श्री नीलेश अवस्थी, श्री सन्मति सैनी , श्री बृज बिहारी पटेल, श्री उदय प्रताप सिंह, श्री विमल जैन, क्षेत्रीय समन्वयक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जी.एस. टेकाम भी मौजूद थे ।



   कलेक्टर श्री भरत यादव की पहल पर महिला स्व-सहायता समूहों को उनके उत्पादों के विक्रय हेतु अच्छा प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत खोले गए "कृतिका आजीविका आउटलेट " का शुभारम्भ करने के बाद प्रभारी मंत्री ने यहाँ विक्रय हेतु रखे गए महिला स्व-सहायता समूहों उत्पादों का अवलोकन किया एवं इनके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्व-सहायता समूहों के बड़ी, पापड़, अचार जैसे कुछ उत्पादों की खरीदी भी की।
       श्री सिंह ने इस अवसर पर  द इंडियन कॉफी वर्कर्स को-ऑपरेटिव सोसायटी द्वारा कलेक्टर कार्यालय परिसर में खोली गई केंटीन  "इंडियन कॉफी हाउस"  का उद्घाटन भी किया ।