बुरहानपुर जिले में ताप्ती नदी पर राजघाट पर बोरीबंधान का कार्य निरंतर जारी है। इस कार्य में दिन-प्रतिदिन गणमान्य नागरिक, स्वयंसेवी संस्थाऐं, जनप्रतिनिधिगण सहित शासकीय अधिकारियों व कर्मचारीगण बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है।
इसी तारतम्य में आज जय किसान फसल ऋण माफी योजनान्तर्गत आयोजित किसान सम्मेलन तथा लोकार्पण कार्यक्रम, भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर जिले में पधारे प्रदेश सरकार के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग मंत्री श्री सचिन सुभाष, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री अरूण यादव द्वारा राजघाट में ताप्ती नदी पर बोरीबंधान कार्य का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।
बुरहानपुर/राजघाट पर बोरीबंधान कार्य का प्रवास पर रहे मंत्रियों ने किया अवलोकन