कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े के निर्देश के बाद 6 गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं में प्रशासक नियुक्त किए गए हैं। उपायुक्त सहकारिता ने बताया कि गृह निर्माण सोसायटीओ की समय अवधि समाप्त होने और अनियमितता के कारण छह सोसायटीओं में प्रशासक नियुक्त किए गए।
नीलकंठ गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित भोपाल में सहकारी निरीक्षक, पीयूष गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित, मल्लिका श्रीराम जन कल्याण सहकारी संस्था, अगम गृह, ग्रीनलैंड और न्यू विंध्यांचल गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित में सहकारिता निरीक्षकों को प्रशासक नियुक्त किया गया है। इन सभी सहकारी समितियों का संचालन अब सहकारिता निरीक्षक करेंगे।
भोपाल /गृह निर्माण सोसायटीओं में प्रशासक नियुक्त