बड़वानी कलेक्टर श्री अमित तोमर ने पैरालीगल वालियंटरों से जानकारी प्राप्त होने पर कैंसर रोग से जूझ रहे 27 वर्षीय वसीम कुरैशी निवासी बड़वानी कों बेहतर ईलाज के लिए स्वयं के खर्चे पर अहमदाबाद भिजवाया है।
पैरालिगल वालेंटियर शैलजा पारगिर, रूपेश व्यास ने इस कैंसर रोगी की जानकारी कलेक्टर को दी थी। जिस पर उन्होंने तत्काल पीड़ित को निजी अस्पताल की एम्बुलेंस के माध्यम से बेहतर ईलाज करवाने हेतु गुजरात के अहमदाबाद अस्पताल भिजवाया है। ज्ञातव्य है कि अब इस रोगी का आगे का इलाज अहमदाबाद के लायंस क्लब द्वारा करवाया जायेगा।
बड़वानी/कैंसर पीड़ित को कलेक्टर ने स्वयं के खर्च पर पहुंचाया ईलाज हेतु अहमदाबाद