बालाघाट/मध्‍य प्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जयसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रथ को किया रवाना

   लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत पेय जल जागरूकता रथ को स्‍थानीय सर्किट हाउस से मध्‍य प्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जयसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया। इस अवसर पर कलेक्‍टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, प्रभारी कार्यपालन यंत्री श्री डी. पी. मंगोरे, सहायक यंत्री डी. आर. कोरी, विकासखंड समन्‍वयक तपन कुमार नाथ, रानी राजपूत, कविता चौरे,  उपस्थित थे। यह रथ जिले के दस विकासखंडों में एंव हाट बाजारों में जाकर जनता को जल जीवन मिशन की जानकारी देने के साथ ही जनता को जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा।
   इस पेय जल रथ के द्वारा पेय जल की गुणवता व महत्‍व को बताते हुए जीवन यदि सुरक्षित व स्‍वस्थ रख्‍ना है तो सदैव पीने में शुद्ध पेयजल का उपयोग,  जागरूक तथा जल जीवन मिशन के तहत नवीन नल, जल योजनाओं के लिए जनभागीदारी के संबंध में ग्रामीण परिवारों को जागरूक किया जावेगा।
   ग्रामीण जनों को भविष्‍य में नल जल योजना के माध्‍यम से प्रत्‍येक घर को नल से शुद्ध पेयजल उपलब्‍ध हो सकें, जल स्‍त्रोतो से प्राप्‍त पानी की नियमित जल गुणवता,  जांच व क्‍लोरिनेशन करने, जल प्रदाय योजनाओं में जन सहभागिता सुनिश्चित करने,  ठोस व तरल अपशिष्‍ट पदार्थो का उचित निष्‍पादन करने, जल संरक्षण व संवर्धन जल के अपव्‍यय रोकने, ग्राम में स्‍वच्‍छ पेयजल व स्‍वच्‍छता का वातावरण सुनिश्चित करने,  शौचालय का उपयोग करने के उददेश्‍य को रथ के माध्‍यम से जागरूक किया जायेगा।


Popular posts
मरकज में कोरोना / तब्लीगी जमात के मौलाना साद का ऑडियो वायरल: कहा था- मुसलमानों को मुसलमानों से अलग करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग प्रोग्राम बनाया गया
Image
पीएम मोदी ने शुरू की स्वामित्व योजना, किसानों को मिलेगा जमीन का मालिकाना अधिकार
Image
कोरोना वैक्सीन: पीएम मोदी ने की उच्च-स्तरीय बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Image
होशंगाबाद में एसडीओपी सटोरिए से रिश्वत लेते गिरफ्तार; सट्टा चालू रखने और माह में 10 हजार रिश्वत देने का दबाव बनाया
Image
आगर-मालवा / प्रदेश सरकार ने फसल ऋण माफ कर किसानों के चेहरे पर खुशी लाई हैं - प्रभारी मंत्री श्री सिंह
Image