कलेक्ट्रेट कार्यालय बालाघाट में वर्ष 2020-21 में लेखन सामग्री एवं स्टेशनरी सामग्री प्रदाय करने के लिए स्टेशनरी प्रदाय कर्त्ताओं से सीलबंद निविदा आमंत्रित की गई है। सीलबंद निविदा आगामी 28 फरवरी को दोपहर 02 बजे तक कलेक्ट्रेट कार्यालय की नाजरात शाखा, कमरा नंबर-143 में प्रस्तुत की जा सकती है। निविदा 28 फरवरी को दोपहर 3 बजे खोली जायेगी। स्टेशनरी प्रदायकर्त्ता को फुल स्केप पेपर, फुल स्केप टिशु पेपर, डुप्लीकेटिंग पेपर, टायपिंग पेपर, टायपिंग पेपर, फोटो कापी पेपर, गोंद, कार्बन, टेग, पिन, रजिस्टर, स्टाम्प पेड, यू-पिन, कम्प्यूटर पेपर, फैक्स रोल, पेपर वेट, फाईल कवर, केशबुक, पेन ड्राईव, कैंची, लिफाफा एवं अन्य सामग्री की कंपनी व दर निविदा में प्रस्तुत करना होगा। निविदा के साथ 05 हजार रुपये की अमानत राशि भी जमा कराना होगा। निविदा में प्रस्तुत दरें 31 मार्च 2021 तक के लिए मान्य होगी। क्रय की जाने वाली सामग्री का 30 प्रतिशत अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के स्टेशनरी विक्रेता से क्रय की जायेगी।
बालाघाट / कलेक्ट्रेट कार्यालय में लेखन सामग्री क्रय करने 28 फरवरी तक निविदा आमंत्रित