ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने बताया है कि एक वर्ष में विद्युत उपलब्ध क्षमता में 1731 मेगावाट की वृद्धि की गई है। इस दौरान 11 नये अति उच्च दाब उप केन्द्रों की स्थापना और 3212 एमबीए अति उच्च दाब ट्रांसफार्मरों की क्षमता में वृद्धि की गई है। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि पिछले एक वर्ष में 2237 सर्किट किलोमीटर अतिउच्च दाब लाइनों का निर्माण कराया गया है। इसके साथ ही, 33/11 केव्ही के 202 उप केन्द्रों, 433 पावर ट्रांसफार्मरों और एक लाख 5 हजार 540 वितरण ट्रांसफार्मरों की स्थापना की गई। उन्होंने बताया कि 2138 कि.मी. 33 केव्ही लाइनों, 46030 कि.मी. 11 केव्ही लाइनों, 21627 कि.मी. निम्न दाब लाइनों का भी निर्माण भी इस दौरान ही कराया गया है।
विद्युत उपलब्ध क्षमता में 1731 मेगावाट की वृद्धि