आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। सरकार कई कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन को लाभ देने का प्रयास कर रही है। ताकि कमजोर वर्गों को मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। यह बात प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री और जिले के प्रभारी श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कही। वह पिछोर में जनसमस्या निवारण शिविर को संबोधित कर रहे थे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए हम तत्परता से काम कर रहे हैं और विकास प्राथमिकता पर है। उन्होंने कहा कि लगभग 30 लाख की लागत से पिछोर में आंगनवाड़ी भवन और सेक्टर तैयार किया जाएगा। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी, शिक्षा मंत्री श्री प्रभुराम चैधरी, विधायक श्री के.पी.सिंह, विधायक श्री जसवंत जाटव भी मौजूद थे।
पिछोर और खनियाधाना में लगा शिविर
पिछोर रेस्ट हाउस और खनियांधाना में आमजन की समस्या समाधान के लिए शिविर लगाया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया और मंत्रीगण ने एक-एक कर सभी आवेदन लिए और मौके पर उपस्थित एडीएम श्री आर.एस.बालोदिया को आवेदन का निराकरण के निर्देश दिए। पुलिस से संबंधित मामलों पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल को आवेदन सौंपे। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि जो भी आवेदन दिए जा रहे हैं, उन पर समय-सीमा में निराकरण होना चाहिए।
आवेदकों ने विद्युत, नामांकन, सीमांकन, पेंशन, शौचालय की राशि न मिलने, आवास, फसल ऋण माफी, खाद्यान्न न मिलने आदि समस्यायें बताई। उनकी समस्या सुनकर मंत्रीगणों ने आश्वासन दिया है कि सभी की समस्याओं का निराकरण समय पर किया जाएगा। आवेदनो का परीक्षण कर पात्र हितग्राहियों को लाभ दिया जाएगा। इस दौरान अतिथि शिक्षकों ने भी अपनी समस्या बताई। इस पर शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया है कि अतिथि शिक्षकों के मामले पर भी विचार किया जा रहा है।
शिवपुरी/आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार प्रतिबद्ध- मंत्री श्री तोमर प्रभारी मंत्री, शिक्षा मंत्री, महिला बाल विकास मंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने एक साथ सुनी जनता की समस्याएँ