जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह ने माधवराव सप्रे समाचार-पत्र संग्रहालय में समाचार-पत्र 'कर्मवीर'' के शताब्दी समारोह में विभिन्न क्षेत्रों की 5 विभूतियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर कर्मवीर के शताब्दी विशेषांक का विमोचन हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री श्री सिंह ने समाचार-पत्रों के ऐतिहासिक संकलन और संरक्षण के क्षेत्र में सप्रे संग्रहालय द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।
समारोह में गाँधी मार्ग के अनुयायी डॉ. राकेश कुमार पालीवाल, जैव-विविधता के संरक्षक श्री बाबूलाल दहिया, संस्कारधानी के सेतु बंधु श्री शंकरभाई ठक्कर, छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित पत्रकार श्री रमेश नैय्यर और हिन्दी सेवी श्री कैलाशचंद्र पंत को 'कर्मवीर'' सम्मान प्रदान किया गया। सम्मान-स्वरूप शॉल, गाँधी चर्खा की प्रतिकृति और प्रशस्ति-पत्र भेंट किया गया।