जिला खनिज अधिकारी महेन्द्र पटेल ने बताया है कि रेत खनिज भंडारण सह व्यापार अनुज्ञप्तिधारी अभिराज सिंह तोमर आ.दीपसिंह तोमर निवासी गुराड़ियाकला तहसील बाबई जिला होशंगाबाद के पक्ष में ग्राम जासलपुर के सर्वे नंबर 705/1/ड रकवा 4 हेक्टेयर क्षेत्र पर स्वीकृत भंडारण सह व्यापार की स्टॉक आईडी का ई-खनिज पोर्टल 24 जनवरी 2020 को चालू कर दिया गया है।
रेत खनिज भंडारण सह व्यापार को ई खनिज पोर्टल 24 जनवरी से चालू