पूर्व विधायक श्री दीपक सक्सेना के मुख्य आतिथ्य में आज पुलिस परेड में जिला हॉकी संघ द्वारा आयोजित हॉकी प्रतियोगिता का समापन समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष श्री अमित सक्सेना की। उल्लेखनीय है कि जिला हॉकी संघ द्वारा पूर्व फोटोग्राफर स्व. श्री बाबा कुरैशी की स्मृति में 14 जनवरी से हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 8 टीमों ने भाग लिया और ब्रदर्स क्लब ने 3-1 ट्राई ब्रेकर विनर का खिताब लिया व रनर फ्रेंडस क्लब रहा। कार्यक्रम में सर्वश्री पंकज शुक्ला, जय सक्सेना, मो.जावेद व जीवन रघुवंशी, जिला हॉकी संघ के उपाध्यक्ष श्री अजय सिन्हा, रेफरी श्री श्याम धुर्वे, खिलाडी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सक्सेना ने कहा कि यह खुशी की बात है कि शुरू से ही राष्ट्रीय खेल हॉकी के प्रति खिलाडियों का रूझान रहा है। खेल में हार जीत होती रहती है। जो टीम हारी है, उन्हें खेल में और निखार लाने की आवश्यकता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ और जिले के सांसद श्री नकुल नाथ के निर्देश पर यह खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिले में किसी भी खेल में जो भी जरूरत होगी, उसे पूरा किया जायेगा। उन्होंने खिलाडियों से कहा कि वे अपने कौशल का बेहतर प्रदर्शन करें और नाम रोशन करें। उन्होंने विजेता और रनर को ट्राफी देकर सम्मानित करने के साथ ही स्वयं अपनी ओर से लगभग 25 हजार रूपये के पुरस्कार पूर्व खिलाडियों, रेफरी व उत्कृष्ट खिलाडियों को प्रदान किये। कार्यक्रम अध्यक्ष श्री सक्सेना ने भी विजेता और रनर को बधाई देते हुये कहा
पूर्व विधायक श्री सक्सेना के मुख्य आतिथ्य में हॉकी प्रतियोगिता का समापन समारोह संपन्न