मप्र / बावड़ियांकलां रेलवे क्राॅसिंग पर दिन में कई बार रोजाना लगने वाले जाम से मुक्ति, ब्रिज की लाइट टेस्टिंग पूरी

  • ब्रिज के शुभारंभ की तारीख तय नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि फरवरी की शुरुआत में इसका उद्घाटन हो जाएगा

  • पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर (ब्रिज) एआर सिंह ने कहा कि ब्रिज पर फिनिशिंग के काम अंतिम चरण में हैं

    मप्र / बावड़ियांकलां रेलवे क्राॅसिंग पर दिन में कई बार रोजाना लगने वाले जाम से मुक्ति, ब्रिज की लाइट टेस्टिंग पूरी के लिए इमेज परिणामभाेपाल . बावड़ियांकलां रेलवे क्राॅसिंग पर दिन में कई बार रोजाना लगने वाले जाम से मुक्ति के लिए बावड़िया कलां आरओबी अब तैयार है। ब्रिज की लाइटिंग की टेस्टिंग हो गई है। अब ब्रिज और एप्रोच रोड पर रोड साइनेज लगाने का काम चल रहा है। हालांकि अभी ब्रिज के शुभारंभ की तारीख तय नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि फरवरी की शुरुआत में इसका उद्घाटन हो जाएगा। पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर (ब्रिज) एआर सिंह ने कहा कि ब्रिज पर फिनिशिंग के काम अंतिम चरण में हैं। उद्घाटन की तारीख अभी तय नहीं है।


    कई कॉलोिनयों को राहत.... ब्रिज पर यातायात शुरू होने से होशंगाबाद रोड, बावड़ियाकलां, अरेरा कॉलोनी से  लेकर कोलार रोड तक की आबादी को फायदा होगा।