जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. चौधरी ने किया ध्वजारोहण


     जिला मुख्यालय रायसेन सहित सम्पूर्ण जिले में पूरे उमंग, उत्साह और राष्ट्रप्रेम की भावनाओं से ओत-प्रोत वातावरण में गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिला मुख्यालय रायसेन स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राउण्ड पर आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा गणतंत्र दिवस पर प्रदेश की जनता के नाम प्रसारित संदेश का वाचन भी किया।
   मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने सलामी परेड का निरीक्षण किया। समारोह में सुरक्षा बलों द्वारा हर्ष फायर एवं राष्ट्रगान की आकर्षक धुन प्रस्तुत की गई। परेड में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउड, गाइड तथा रेडक्रास दल द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। मुख्य अतिथि डॉ चौधरी द्वारा इस अवसर पर रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गए। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, एसपी श्रीमती मोनिका शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अवि प्रसाद, अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर, एसडीएम श्रीमती मिशा सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री मकसूद अहमद तथा श्री एलके खरे, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री मुमताज खान, श्री बृजेश चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस परेड का नेतृत्व परेड कमान्डर रक्षित निरीक्षक श्री बीएस चौहान द्वारा किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति

   गणतंत्र दिवस समारोह में रायसेन पब्लिक स्कूल के 85 छात्र-छात्राओं के दल द्वारा तेरी मिट्टी में मिल जावा..... पर तथा डॉ राधाकृष्णन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायसेन के 210 छात्र-छात्राओं के दल द्वारा वंदे हैं हम उसके हम्पे किसका जोर..... गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इसी प्रकार शाईनिंग पब्लिक स्कूल रायसेन के 350 छात्र-छात्राओं के दल द्वारा सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा.... गीत पर तथा जवाहर नवोदय विद्यालय बाड़ी के 67 छात्र-छात्राओं के दल द्वारा ऐ वतन तुझपे कुर्बान मेरी जान..... गीत पर रंगारंग प्रस्तुति दी गई। इसके अतिरिक्त बालक-बालिकाओं के दल द्वारा मार्शल आर्ट का भी प्रदर्शन किया गया। दर्शकों ने भी बच्चों की प्रस्तुतियों को खूब सराहा तथा जमकर तालियॉं बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन सम्मानित

    गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्. श्री गुलाब चंद जैन, स्व. श्री हरगोविंद नायक तथा स्व. श्री रामनारायण चतुर्वेदी के परिजनों को शाल, श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। 

परेड के लिए इन्हें मिला पुरस्कार

   गणतंत्र दिवस समारोह के अंत में पुरस्कार वितरित किए गए। सीनियर परेड के लिए जिला पुलिस बल को प्रथम, जिला सशस्त्र बल को द्वितीय तथा होमगार्ड को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। एनसीसी सीनियर परेड में स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय कन्या दल को प्रथम, शासकीय कन्या महाविद्यालय रायसेन को द्वितीय तथा स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय बालक दल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। एनसीसी जूनियर परेड में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाटनदेव को प्रथम, सेंट फ्रांसिस हायर सेकेण्डरी स्कूल को द्वितीय तथा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। स्काउड गाईड में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायसेन को प्रथम, डाईट रायसेन को द्वितीय तथा सेंट फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए पुरस्कार

   सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए शाईनिंग पब्लिक स्कूल रायसेन को प्रथम, डॉ राधाकृष्णन हायर सेकेण्डरी स्कूल रायसेन को द्वितीय तथा रायसेन पब्लिक स्कूल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। 

यह झांकियां हुईं पुरस्कृत

   गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदर्शित की गई झांकी को प्रथम, पुलिस विभाग द्वारा प्रदर्शित झांकी को द्वितीय तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदर्शित की गई झांकी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान

   गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी द्वारा शासकीय सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया।

विकास प्रदर्शनी

   गणतंत्र दिवस समारोह स्थल पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं तथा विकास कार्यो पर आधारित विकास प्रदर्शनी भी लगाई गई।

इन्होंने किया परेड का नेतृत्व

   गणतंत्र दिवस परेड का नेतृत्व परेड कमान्डर रक्षित निरीक्षक श्री बीएस चौहान तथा सेकेण्ड इन कमांडर सूबेदार श्री राघवेन्द्र सिंह कुशवाह द्वारा किया गया। इसके साथ ही परेड में शामिल विशेष सशस्त्र बल का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर श्री संदीप शर्मा, जिला पुलिस बल का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर श्री प्रीतम सिंह राजपूत, होमगार्डस का नेतृत्व प्लाटून कमांडर श्री राघवेन्द्र सिंह ठाकरे, एनसीसी कन्या सीनियर विंग शासकीय कन्या महाविद्यालय रायसेन का नेतृत्व ज्योति कुशवाह, एनसीसी बालक सीनियर विंग शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय रायसेन का नेतृत्व श्री अभि दुबे, एनसीसी कन्या सीनियर विंग शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय रायसेन का नेतृत्व सोनिया गौर, एनसीसी जूनियर विंग शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रायसेन का नेतृत्व अमित रजक, एनसीसी जूनियर विंग शासकीय उमा विद्यालय पाटनदेव का नेतृत्व प्रदीप अहिरवार, एनसीसी जूनियर विंग संत फ्रांसिस स्कूल का नेतृत्व दीपांशु नायक, एनएसएस डाईट रायसेन का नेतृत्व प्रतीक्षा दुबे, स्काउट संत फ्रांसिस स्कूल रायसेन का नेतृत्व शक्ति सिंह ठाकुर, जूनियर रेडक्रास आरजीएम हायर सेकेण्डरी स्कूल का नेतृत्व मनोहर बघेल, स्काउट शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय का नेतृत्व रवि अहिरवार तथा गाईड शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का नेतृत्व भारती यादव द्वारा किया गया।

बड़ी संख्या में उपस्थित हुए नागरिक

   गणतंत्र दिवस के अवसर पर रायसेन में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में मुख्य समारोह आयोजित किया गया था। इस समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित हुए। इसके अतिरिक्त बड़ी संख्या में घरों की छतों पर खड़े होकर नागरिकों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर आनंद लिया गया।