जनसुनवाई में आये 190 आवेदन कलेक्टर ने सुनी आवेदकों की समस्याएं

  



  जिला स्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े ने आज आये प्रथम आवेदक से लेकर अंतिम आवेदक तक की सुनवाई की। जनसुनवाई में 190 आवेदन प्राप्त कर उन्हें ऑनलाईन दर्ज किये गये।
    कलेक्टर ने जनसुनवाई के दौरान उपस्थित समस्त अधिकारियों से कहा कि आवेदकों से चर्चा करें और उनके आवेदनों का शीघ्र निराकरण करें। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई को सार्थक बनायें और दूरदराज अंचलों से आये आवेदकों का संतुष्टि दायक निराकरण करना सुनिश्चित  करें।
    जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई में प्राप्त समस्त गृह निर्माण समितियों से संबंधित आवेदन एकजाई करें और उनका समाधान करें। उन्होंने बैठक में सभी गृह निर्माण समितियों के अध्यक्षों, सदस्यों और सहकारिता विभाग के अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।