खरगौन/ देश का 71 वॉ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय के मुख्य समारोह में प्रदेश के कृषि उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री सचिन सुभाष यादव ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के तत्काल बाद राष्ट्रगान गाया गया। फिर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री श्री यादव के साथ कलेक्टर श्री गोपाल चंद्र डाड, पुलिस अधिक्षक श्री सुनील पाण्डे और रक्षित निरीक्षक श्रीमती रेखा रावत ने जिप्सी के द्वारा परेड का निरिक्षण किया। परेड का निरीक्षण करने के बाद मुख्य अतिथि श्री यादव ने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का प्रदेश की जनता के नाम संदेश वाचन किया। गणतंत्र दिवस के मार्च पास्ट में पहली बार बालिकाओं के एनसीसी दल ने भी सहभागिता की। वहीं मुख्य समारोह में स्कुली छात्र-छात्राओं ने अनोखी और सुरमयी प्रस्तुतियॉ दी और सबका मन मोह लिया। मुख्य समारोह में दौरान विधायक श्री रवि जोशी नपाध्यक्ष श्री विपीनचंद्र गौर डीआईजी श्री एमएस वर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रण्दा, अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल अपर न्यायाधीश श्री सुभाष सोलंकी, और अन्य जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
समारोह में उपस्थित जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके परिजनों का शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया। जिले के स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं सामूहिक पीटी की प्रस्तुति की गई। यहाँ शालेय छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई तथा अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से दर्शकों की तालियाँ खूब बटोरी। विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं पर झांकी का प्रदर्शन किया गया। समारोह के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा जिले में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिये प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार शा.क.शिक्षा परिसर द्वितीय देवी रूखमणी उमावि और तृतीय आदित्य विद्या विहार और परेड की सीनियर केटेगरी में प्रथम पुरस्कार विशेष सशस्त्र बल, द्वितीय जिला पुलिस बल, और तृतीय होम गार्ड तथा जुनियर केटेगरी में प्रथम एनसीसी बालिका और द्वितीय स्थान स्कॉउट गाईड ने प्राप्त किया। झांकी प्रदर्शन में प्रथम स्थान उद्याानिकी विभाग ने प्राप्त किया। वहीं आदिम जाति कल्याण विभाग द्वितीय और स्वास्थ्य विभाग को तृतीय स्थान मिला। कार्यक्रम का संचालन श्री राजकुमार शर्मा सेवानिवृत शिक्षिका श्रीमती मधुबाला अत्रे ने किया। सुबह से ही नगर में गणतंत्र दिवस मनाने के लिये नागरिकों में अभूतपूर्व उत्साह देखा गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासकीय कार्यालयों, सार्वजनिक भवनों और स्कूलों में भी ध्वजारोहण किया गया। कलेक्टर निवास तथा कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर श्री गोपाल चंद्र डाड द्वारा ध्वजारोहण किया गया। पुलिस अधिक्षक कार्यालय में पुलिस अधिक्षक श्री सुनील पाण्डे जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रण्दा द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
मुख्य अतिथि ने किया विद्यार्थियो के साथ भोजन
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कृषि मंत्री श्री यादव ने कार्यक्रम के पश्चात रोटरी क्लब द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने कलेक्टर श्री डाड, पुलिस अधीक्षक श्री पाण्डे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डीएस रण्दा, एसडीएम खरागोन एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत ने नर्मदा नगर स्थित माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 10 पहुंचकर विद्यार्थियो के साथ विशेष भोज के तहत खीर-पुड़ी-भजिये खाये।
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में कृषि मंत्री ने किया ध्वजारोहण