घोषणा / मप्र सरकार 'खेलो इंडिया गेम्स' में गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ी को देगी 1 लाख रुपए का इनाम

  • गुवाहाटी में चल रहे 'खेलो इंडिया' में भाग ले रहे हैं मप्र के 161 खिलाड़ी 

  • इसमें से 113 खिलाड़ी मप्र खेल अकादमी से चुने गए हैं

    davos kamalnath image के लिए इमेज परिणामkhelo india guwahati के लिए इमेज परिणामkhelo india guwahati के लिए इमेज परिणामभोपाल. गुवाहाटी में चल रही 'खेलो इंडिया गेम्स' के पदक विजेता खिलाड़ियों का मध्य प्रदेश सरकार सम्मान करेगी। इसमें गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को एक लाख रुपए, सिल्वर मेडल पर 75 हजार और ब्रांज मेडल जीतने पर खिलाड़ी को 50 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।



    मप्र के खिलाड़ियों ने 'खेलो इंडिया गेम्स' में अब तक 44 मेडल जीते हैं, इसमें अलग-अलग खेलों के खिलाड़ियों ने 15 गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर खिलाड़ियों को पुरस्कार देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि गुवाहाटी में प्रदेश के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतने की बधाई दी है।


    मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दी खिलाड़ियों को बधाई