छिन्दवाड़ा/श्री दीपक सक्सेना के मुख्य आतिथ्य में आयुष्मान भारत मध्यप्रदेश निरामयम" योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर संपन्न

    पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन, म.प्र.सहकारिता प्रकोष्ठ के सदस्य एवं जिला मूल्यांकन समिति के अध्यक्ष श्री दीपक सक्सेना के मुख्य आतिथ्य में आज जिला चिकित्सालय छिन्दवाड़ा परिसर में "आयुष्मान भारत मध्यप्रदेश निरामयम" योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर संपन्न हुआ। शिविर में जनसामान्य को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ ही विकासखंड स्तर पर पूर्व में आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में चिन्हित मरीजों का उपचार तथा शिशु रोग, दंत रोग, स्त्री रोग, सर्जरी, पैथालॉजी, फिजियोलॉजी, नाक, कान एवं गला, अस्थि रोग, नेत्र रोग, मनोरोग आदि से संबंधित बीमारियों के मरीजों का परीक्षण एवं इलाज किया गया।



      शिविर का शुभारंभ पूर्व मंत्री श्री सक्सेना द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ और मध्य प्रदेश शासन के माध्यम से आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश योजना का लाभ सभी गरीबों और जरूरतमंदों को दिया जा रहा है। स्वास्थ्य परीक्षण से लेकर निशुल्क उपचार की व्यवस्था की जा रही है। प्रदेश के चिन्हित परिवारों को 5 लाख रूपये का बीमा कवच दिया जा रहा है। उन्होंने जिला अस्पताल के सभी डॉक्टर्स से मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स के साथ बेहतर आपसी समन्वय बनाते हुये अपनी जवाबदेही को समझने और जिले के हर जरूरतमंद को इस योजना का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नाथ और सांसद श्री नकुल नाथ की मंशा है कि जिले का नाम स्वास्थ्य के क्षेत्र में मध्यप्रदेश में ही नहीं पूरे भारत में रोशन हो। इस कार्य में जिले के डॉक्टर्स की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने चिकित्सा विभाग के सभी अधिकारियों और स्टाफ से पूरे समर्पण के साथ अपनी सेवाएं देने और अपनी जवाबदेही का अच्छी तरह से निर्वहन करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में डॉ रंजना तांडेकर द्वारा आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इसके साथ ही सभी डॉक्टर्स की ओर से अपनी शत-प्रतिशत सेवाएं देने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम के अंत में आर.एम.ओ. डॉक्टर सुशील दुबे द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर श्री जे.पी.सिंह, अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश शाही, एस.डी.एम. श्री अतुल सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री इच्छित गढ़पाले, सिविल सर्जन डॉ.परमजीत गोगिया, डॉ.रवि टांडेकर सहित जिला अस्पताल के सभी डॉक्टर्स, श्री पंकज शुक्ला, श्री फिरोज सहित अन्य जनप्रतिनिधि, नर्सिंग की छात्राएं, जिला अस्पताल का समस्त स्टाफ और शिविर में दूरदराज से आए आमजन मौजूद थे।


Popular posts
मरकज में कोरोना / तब्लीगी जमात के मौलाना साद का ऑडियो वायरल: कहा था- मुसलमानों को मुसलमानों से अलग करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग प्रोग्राम बनाया गया
Image
पीएम मोदी ने शुरू की स्वामित्व योजना, किसानों को मिलेगा जमीन का मालिकाना अधिकार
Image
कोरोना वैक्सीन: पीएम मोदी ने की उच्च-स्तरीय बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Image
होशंगाबाद में एसडीओपी सटोरिए से रिश्वत लेते गिरफ्तार; सट्टा चालू रखने और माह में 10 हजार रिश्वत देने का दबाव बनाया
Image
आगर-मालवा / प्रदेश सरकार ने फसल ऋण माफ कर किसानों के चेहरे पर खुशी लाई हैं - प्रभारी मंत्री श्री सिंह
Image